शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी में एक बार फिर युवाओं द्वारा ड्रग्स सेवन का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहे है, जिसमें कुछ युवक एटीएम कार्ड और प्लेट की मदद से संदिग्ध सफेद पाउडर (संभावित एमडीएमए या कोकीन) की लाइनें तैयार करते और उसका सेवन करते नजर आ रहे हैं। घटना का वीडियो वायरला होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक वीडियो पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के भाटागांव के किसी फॉर्म हाउस का बताया जा रहा है। वहीं दूसरी वीडियो में एक युवक कार के अंदर बैठे-बैठे अपने मोबाइल पर सफेद पाउडर की लेने बनाकर एक पेपर के सहारे उसका सेवन करता दिख रहा है।
मामले की जांच में पुलिस ने दो युवकों की पहचान की पुष्टि भी कर दी है, जो वीडियो में ड्रग्स लेते नजर आ रहे हैं। बताया यह भी जा रहा है कि वीडियो करीब 5 दिन पुराना है और इसे एक फार्म हाउस में शूट किया गया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस अब अन्य लोगों की पहचान और लोकेशन की भी छानबीन कर रही है।
देखें वायरल VIDEO
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही रायपुर की एक युवती का ड्रग्स लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसने प्रशासन और पुलिस को चौकन्ना कर दिया था। अब दोबारा ऐसा मामला सामने आने से राजधानी में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।
रायपुर पुलिस ने 550 से ज्यादा ड्रग तस्करों पर कसा शिकंजा
गौरतलब है कि राजधानी पुलिस ने इस साल नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 550 से ज्यादा ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी गांजा, एमडीएमए, एलएसडी, ओजी (विदेशी गांजा), हेरोइन, नशीली गोलियां, अफीम और कफ सिरप जैसे प्रतिबंधित पदार्थों की तस्करी और बिक्री में शामिल पाए गए।
पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारियाँ मिली हैं। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे गांजा मुख्य रूप से ओडिशा से, जबकि एमडीएमए, एलएसडी और हेरोइन जैसी ड्रग्स महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से लाकर रायपुर सहित कई जिलों में सप्लाई करते थे। इनमें से कुछ आरोपी छत्तीसगढ़ के बाहर भी ड्रग्स की तस्करी में लिप्त हैं। जांच में सामने आया है कि रायपुर के होटलों, पब्स और फार्म हाउस में आयोजित निजी पार्टियों में ड्रग्स की बिक्री कोडवर्ड्स के ज़रिए की जाती है। यह तरीका पुलिस की पिछली जांचों में भी उजागर हो चुका है।
महज दो दिन पहले ही रायपुर पुलिस ने एक ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान इन आरोपियों ने पाकिस्तान से आई हेरोइन बेचने की बात स्वीकार की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H