सत्यपाल सिंह,रायपुर। राजधानी रायपुर में विद्युत संविदा कर्मचारियों अपनी मांगों को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने सड़क पर लेटकर रैली निकाली. इनकी रैली सीएम हाउस तक पहुंचनी थी, लेकिन पुलिस ने पहले ही रोक लिया. विद्युत संविदा कर्मचारी नियमितीकरण और मुआवज़े की मांग को लेकर पिछले 9 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. 19 अगस्त को सभी सामूहिक मुंडन करेंगे.
विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 9 दिनों से हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. हमारी मांग है कि हम संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए. जिनकी ड्यूटी के दौरान मौत हुई है, अपंग हुए हैं, उनको मुआवज़ा दिया जाए. दो बार हमारी विभागीय अधिकारियों से बातचीत हुई, दोनों बार बातचीत बेनतीजा रहा रहा है.
- बॉलीवुड को आकर्षित कर रही छग की संस्कृति: फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे हास्य कलाकार कृष्णा अभिषेक, CM भूपेश से की मुलाकात
- बड़ी खबर: DMF पर केंद्र सरकार की दो टूक, CM भूपेश बघेल को चिट्ठी लिख कहा- ‘कलेक्टर ही होंगे अध्यक्ष’
उन्होंने बताया कि हम रोज अलग-अलग तरीके से सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए आज विद्युत संविदा कर्मचारियों ने सड़क पर लेटकर रैली निकाली. कल 19 अगस्त को सभी सामूहिक मुंडन करेंगे. फिर भी बात नहीं बनी, तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की शुरुआत करेंगे. फिलहाल हम अनिश्चितकालीन हड़ताल में ही हैं.
ये हैं तीन सूत्रीय मांग
- विद्युत कंपनी में कार्यरत समस्त संविदा कर्मियों का नियमितीकरण किया जाए.
- विद्युत दुर्घटनाओं में मृत्यु को प्राप्त किएसंविदा कर्मियों को उचित मुआवज़ा एवं उनके परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए.
- विद्युत संविदा कर्मी जो विद्युत दुर्घटनाओं में स्थायी अस्थायी अपंगता का शिकार हो चुके हैं, उन्हें उचित मुआवज़ा दिया जाए.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक