हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के रायपुर स्थित वासु लॉजिस्टिक कंपनी के दो कर्मचारी ने बिना मालिक को बताए 19 लाख का सामान बेच दिया. गोदाम में रखे स्टॉक चेक करने पर कंपनी के मैनेजर को जानकारी हुई. डीडी नगर थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों कर्मचारी के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है.

जानकारी के अनुसार वासु लॉजिस्टिक नाम की कंपनी के गोडाउन में विभिन्न कंपनियों के सामानों को रखा जाता है. यहां केबिन केयर कंपनी का सी एन्ड एफ का गोडाउन भी है. इस गोडाउन का प्रभारी मनोज देवांगन है. इसने केविन केयर कंपनी के सेल्स ऑफिसर सुनील घोष के कहने पर मई से अगस्त तक बिना बिल के 19 लाख 47 हजार 334 रुपए के कीमती सेनेटाइजर, हेयर डाई और शैम्पू को गोडाउन से कंपनी के बिना जानकारी के वाहनों में भरकर दूसरी जगह ले जाकर बेच दिया. कंपनी के मैनेजर ने जब दिसंबर में स्टॉक चेक किया, तब इस बात की भनक लगी.

इस मामले में डीडीनगर थाना प्रभारी योगिता खापर्डे का कहना है कि कंपनी के गोडाउन प्रभारी मनोज देवांगन और सेल्स ऑफिसर मनीष घोष ने कंपनी के बिना जानकारी 940 पेटी सामान गोडाउन से ले जाकर बेच दिया है. कंपनी के मैनेजर खिलेश्वर वर्मा की शिकायत पर दोनों के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया गया है. दोनों अभी फरार है. गिरफ्तारी के बाद दोनों से यह पूछताछ की जाएगी कि उक्त सामानों को उन्होंने किसे बेचा.