शिवम मिश्रा,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एटीएम से पैसों की चोरी किए जाने का मामला सामने आया है. शातिर चोर जुगाड़ से पैसों की चोरी कर रहे हैं. पिछले कई महीने से एटीएम में स्केल से फेवीक्विक डालकर फंसे पैसे निकालने वाला गैंग सक्रिय है. इसकी शिकायत पुलिस थानों में की गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. घटना की पूरी तस्वीर CCTV कैमरे में कैद हो गई है. मामला उरला थाना क्षेत्र का है.
फेवीक्विक गैंग ATM से ऐसे निकालते हैं पैसे
शातिर चोर बड़े ही चतुराई से वारदात को अंजाम देते हैं. एटीएम मशीन में स्केल से फेवीक्विक डालकर पैसे निकलने वाली जगह को पहल जाम कर देते हैं. जब ग्राहक का पैसा फंस जाता है, वो परेशान होकर चले जाते हैं. फिर चोरी शातिराना अंदाज में पैसे निकालकर फरार हो जाते है. 2 जुलाई से 5 जुलाई तक कई एटीएम मशीनों से लाखों रुपए पार कर दिए गए हैं.
सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा वीडियो
CCTV में कैद वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है कि पहले दो युवक एटीएम में पहुंचते हैं. स्केल में फेवीक्विक लगाकर पैसे निकलने वाले जगह को जाम कर देते हैं. फिर वहां से चले जाते हैं. जब कोई ग्राहक पैसे निकालता है, तो उसका पैसा फंस जाता है. पैसा नहीं निकलने पर परेशान होकर निकल जाते हैं. जिसके बाद शातिर चोर वहां पहुंचकर उस पैसे को निकालकर फरार हो जाते हैं.
कई थानों में मिली शिकायत, जल्द पकड़ने का दावा
उरला पुलिस ने बताया कि एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर पैसे निकालने की शिकायत मिली है. आरोपियों द्वारा कई इलाकों की एटीएम मशीनों से ऐसी वारदात को अंजाम दिया गया है. पिछले दिनों खमतराई और गंज इलाके से भी शिकायत प्राप्त हुई थी. पुलिस की टीम अलग-अलग इलाकों में आरोपियों की जानकारी एकत्रित कर रही है. जल्द फेवीक्विक गैंग के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक