रायपुर– राजधानी रायपुर में फायर चोर गैंग का आतंक बढ़ गया है. सड्डू स्थित राजधानी विहार के सूने मकान नंबर j-26 में दिन दहाड़े चोरों ने 1 लाख 70 हजार रुपए नगदी समेत 8 तोला सोना और आधा किलो चांदी के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया. चोरी के बाद पूरे घर में आग लगा दी.
पीड़ित संदीप दीवान आरंग ब्लॉक के धनसूली के शासकीय स्कूल में हेडमास्टर है. गैंग ने अब तक राजधानी विहार में दो और शिवाजी पार्क कॉलोनी में एक घटनाओ को अंजाम दिया है. विधानसभा थाना इलाके का मामला है.
ग्रामीण एएसपी तारकेश्वर पटेल के मुताबिक़ सूने मकान में चोरों ने धावा बोला है. मकान मालिक धनसुली के विद्यालय में कार्यरत हैं और वहीं गए हुए थे. इसी दौरान चोरों ने अपना हाथ साफ़ किया है. और वारदात को अंजाम देने के बाद वहां आग लगा कर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम वहां पंहुची है और मामले की जांच शुरू कर दी है.