
शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में हवाई फायरिंग करने वाले आरोपी पिता-पुत्र को पुलिस ने घटना के चार घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया. आपसी विवाद काे लेकर आरोपियों ने उद्योग भवन के सामने गोली चलाई थी. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुटे थे.
इसे भी पढ़ें – रायपुर में गोली चलने से इलाके में हड़कंप, घटना की जांच में जुटे SSP समेत पुलिस के वरिष्ठ अफसर

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह, एडिशनल एसपी लखन पटले, एडिशनल एसपी क्राइम संदीप मित्तल, डीएसपी संजय सिंह, क्राइम ब्रांच प्रभारी परेश पांडे समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे थे. प्रार्थी मदनजीत सिंह की शिकायत पर अपराध दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी. गोली चलाने वाले आरोपी जशपाल रंधावा और उसके पिता हरप्रीत उर्फ लाली सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस घटना के संबंध में पूछताछ कर रही.