हेमंत शर्मा,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टाटीबंध स्थित भारत माता स्कूल से लापता चार नाबालिग बच्चों को पुलिस ने उड़ीसा से सकुशल बरामद कर लिया है. चारों बच्चे प्लान बनाकर अपनी मर्जी से घूमने के लिए गए हुए थे. इसकी जानकारी उन्होंने अपने एक दोस्त को दी थी. घूमने के दौरान जब एक बच्चे की तबियत बिगड़ी, तब इन्होंने अपने दोस्त फोन किया था. जिसके आधार पर पुलिस ने लोकेशन ट्रैस कर इन्हें बरामद किया है.

4 फरवरी को स्कूल जाने के नाम पर 2 नाबालिग बच्ची और 2 नाबालिग बच्चे एक साथ निकले थे. लेकिन स्कूल ना जाकर ये ट्रेन से भिलाई होते हुए डोंगरगढ़ घूमने गए और उसके बाद उड़ीसा चले गए थे. चारों बच्चों की उम्र करीब 14 से 15 साल है. पुलिस देर शाम तक सभी को रायपुर लेकर पहुंच जाएगी. बच्चों के साथ उनके परिजन भी है. बता दें कि आमानाका थाना में लापता होने का मामला दर्ज किया गया था.

राजधानी से लापता बच्चों का 48 घंटे बाद भी सुराग नहीं, लल्लूराम डॉट कॉम की अपील- इन्हें देखें तो पुलिस को करें सूचित 

आमानाका टीआई भरत बरेठ ने बताया कि चारों नाबालिग बच्चों को उड़ीसा के राउरकेला से सकुशल बरामद किया गया है. घूमने के इरादे से ही ये घर से निकले थे. ट्रेन से पहले डोंगरगढ़ गए और फिर उड़ीसा के लिए रवाना हो गए थे. इसी दौरान इसमें से एक बच्चे की तबियत खराब हो गई. तभी उन्होंने किसी अन्य के मोबाइल से रायपुर के अपने एक दोस्त को फोन किया था. इसी लोकेशन के आधार पर टीम बच्चों तक पहुंची. इन बच्चों ने घूमने जाने के लिए पहले से ही प्लानिंग बनाई थी. इस प्लानिंग के बारे में उन्होंने अपने एक दोस्त को भी बताया था.