Raipur Crime News: प्रतीक चौहान. रायपुर. खमतराई थाना क्षेत्र के भनपुरी में श्री गणेश ट्रेडर्स के मालिक जोगेंद्र साहू ने के साथ करीब 10 लाख रुपए का Potato Fraud हो गया. अब उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने ओड़िशा के व्यापारियों कार्तिक सुंदरिया और राकेश सुंदरिया पर 9,72,237 रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. पुलिस ने धारा 420  और 406 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जोगेंद्र साहू (51 वर्ष), जो पिछले 10 वर्षों से भनपुरी, बिलासपुर रोड पर आलू-प्याज का थोक व्यापार करते हैं, ने बताया कि उनकी मेसर्स सुंदरिया एंड संस, खंडगिरी, भुवनेश्वर (ओडिशा) के मालिक कार्तिक और राकेश सुंदरिया से व्यावसायिक जान-पहचान थी. 8 सितंबर 2017 को कार्तिक ने उनकी दुकान पर आलू-प्याज खरीदने के लिए संपर्क किया. इसके बाद दोनों के बीच अच्छे संबंध बने, जिसके चलते जोगेंद्र ने उन पर भरोसा करना शुरू किया.

8 सितंबर 2017 से 23 जनवरी 2018 तक कार्तिक और राकेश ने श्री गणेश ट्रेडर्स से 9,72,237 रुपये का आलू क्रय किया. जोगेंद्र का आरोप है कि दोनों ने जानबूझकर भुगतान (Payment) रोककर उनके साथ धोखाधड़ी की. बार-बार संपर्क करने और ओडिशा में उनकी दुकान पर जाकर भुगतान मांगने के बावजूद, कार्तिक और राकेश ने गुमराह किया, गाली-गलौज की, और जान से मारने की धमकी दी.

जोगेंद्र ने पुलिस को बताया कि इस धोखाधड़ी के कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई. उन्होंने अन्य फर्मों से खरीदे गए माल का भुगतान करने के लिए 2020 में 15 लाख रुपये का ऋण लिया, जिसके ब्याज और किश्तों का भुगतान वे अब तक कर रहे हैं. इस घटना से उनका व्यवसाय भी बुरी तरह प्रभावित हुआ, और वे ऋण चुकाने में असमर्थ हो गए हैं.

जोगेंद्र ने खमतराई थाने में लिखित शिकायत दर्ज की, जिसमें क्रय बिल, वाउचर, और आदित्य बिरला फाइनेंस से लिए गए ऋण के दस्तावेज संलग्न किए. पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्तिक और राकेश सुंदरिया के खिलाफ IPC धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 (विश्वासघात) के तहत अपराध दर्ज किया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों से पूछताछ की जाएगी.