रायपुर। योग के प्रति जनजागृति और भारतीय संस्कृति के संवर्धन के उद्देश्य से भारतीय योग संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष मई माह में आयोजित किए जाने वाले निःशुल्क रोग निवारण शिविरों की श्रृंखला का समापन आज हुआ। इस वर्ष राजधानी रायपुर में कुल आठ विभिन्न स्थानों पर हड्डी रोग निवारण के लिए विशेष शिविर आयोजित किए गए, जिनका लाभ लगभग 2000 योग साधकों और हड्डी रोगियों ने उठाया।

इन शिविरों में घुटनों के दर्द, कमर दर्द, स्लिप डिस्क, सर्वाइकल, साइटिका, गर्दन दर्द, टेनिस एलबो और फ्रोजन शोल्डर जैसे हड्डी से संबंधित विभिन्न रोगों के लिए यौगिक क्रियाएं, प्राकृतिक उपचार और संतुलित आहार संबंधी जानकारी दी गई। अनुभवी योग प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को इन बीमारियों से निपटने के लिए आवश्यक योगाभ्यास और जीवनशैली में बदलाव के सुझाव दिए।

रायपुर के इन स्थानों पर किया गया शिविरों का आयोजन
- श्री सिद्धिविनायक शिव साई हनुमान मंदिर योग केंद्र
- अशोका आइकॉन, रिलायंस मार्ट के पास, मोवा
- शहीद भगत सिंह उद्यान, शैलेन्द्र नगर
- आनंद नगर गार्डन, लाइब्रेरी के पास
- श्री कृष्णा नगर, पहाड़ी चौक
- गुढियारी
- वृंदावन गार्डन, अवंती विहार
- बूढ़ातालाब गार्डन, ऑक्सीजोन पार्क

कार्यक्रम का समापन पारंपरिक रूप से शांति पाठ और राष्ट्रगान के साथ किया गया, जिससे आयोजन में आध्यात्मिक और राष्ट्रीय भावनाओं का भी समावेश हुआ। संस्थान का उद्देश्य केवल रोग निवारण ही नहीं, बल्कि समाज को योग के प्रति सजग करना और भारतीय संस्कृति की जड़ों से जोड़ना है। यह आयोजन इस दिशा में एक प्रेरणादायी कदम साबित हुआ।

इस सफल आयोजन को मूर्त रूप देने में वंदना आहूजा, सुदेशना मेने, नीलम नवलानी, वंदना फारसी, किरण प्रसाद, रेखा बजाज, जयंती चंद्रा, गायत्री अग्रवाल, पिंकी जैन, गीतांजलि बाग, नीतू मूंदड़ा, प्रभा शर्मा, कंवलजीत कौर, लता चौधरी, राजेश डागा और राजेश अग्रवाल जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H