रायपुर। राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 150 किलो से ज़्यादा का गांजा पकड़ा है। पकड़े गए गांजे की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। पुलिस को मुखबीर से अवंति विहार कॉलोनी के एक फ्लैट में गांजा का जखीरा होने की सूचना मिली थी।

जिसके बाद एडिशनल एसपी विजय अग्रवाल और पुरानी बस्ती सीएसपी राजीव शर्मा की अगुवाई में पुरानी बस्ती टीम ने अवन्ति विहार कालोनी में दबिश देकर 150 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि गांजा कहां से ले कर आया गया था और उसे कहां खपाने की तैयारी की जा रही थी। लेकिन इतनी बड़ी तादाद में गांजा मिलने से एक बार फिर राजधानी में नशे के सौदागरों के सक्रिय होने का प्रमाण मिला है।