Raipur Crime News: प्रतीक चौहान. पुलिस ने गुढ़ियारी और खमतराई क्षेत्र में आधा दर्जन चोरियों को अंजाम देने वाले आरोपी जागेश उर्फ जग्गू चौहान को गिरफ्तार कर लिया है. एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी के कब्जे से 5.5 लाख रुपये कीमत का चोरी का सामान और घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन बरामद किया गया.

जागेश ने गुढ़ियारी और खमतराई क्षेत्र में 6 सूने मकानों को निशाना बनाया. वह दोपहिया वाहन से घूमकर मकानों की रेकी करता था और सुनसान मकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने उसे थाना गुढ़ियारी में 1 और थाना खमतराई में 5 चोरी के मामलों में गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने सोने-चांदी के जेवरात,  8 गैस सिलेंडर, 1 एलईडी टीवी,1 टीना खाने का तेल, 2 मोबाइल फोन और 900 रुपये नकद जब्त किए है.

बता दें कि प्रार्थी तामेश्वर साहू ने थाना गुढ़ियारी में शिकायत दर्ज की थी कि 2 अप्रैल 2025 को वह कबीरधाम में पारिवारिक कार्यक्रम के लिए गया था. इस दौरान अज्ञात चोर ने उसके सूने मकान का ताला तोड़कर जेवरात, नकदी, एलईडी टीवी, गैस सिलेंडर, और दस्तावेज चुरा लिए. इस शिकायत पर थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 192/25 (धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस) दर्ज किया गया. पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी की खोज कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. चोरी के 6 मामले सुलझाने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक (क्राइम) संजय सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक उरला पूर्णिमा लामा, और थाना प्रभारी गुढ़ियारी की अहम भूमिका रही.

पहले भी आरोपी जा चुका है जेल

जागेश उर्फ जग्गू चौहान (22 वर्ष, खमतराई) वर्ष 2019 में थाना खमतराई में हत्या के प्रयास के मामले में जेल जा चुका है. पुलिस को सूचना मिली कि वह घटना के समय संदिग्ध रूप से घटनास्थल के आसपास देखा गया था. पूछताछ में उसने गुढ़ियारी और खमतराई में 6 चोरियों की बात कबूल की.

इन 6 केस को पुलिस ने सुलझाया

  • थाना गुढ़ियारी: अपराध क्रमांक 192/25, धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस. 
  • थाना खमतराई: अपराध क्रमांक 79/25, 288/25, 347/25, 350/25, 351/25, धारा 305, 331(4) बीएनएस.