प्रतीक चौहान. रायपुर. महादेव घाट में पुन्नी मेला के कारण आज देर शाम भीषण जाम लग गया. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक जाम करीब 2 घंटे से लगा हुआ है.

वहां मौजूद लोगों ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि वहां पुलिस मौजूद नहीं है. यही कारण है कि पैदल चलने वाले रास्ते में भी इतनी भीड़ है कि एक छोटी सी लापरवाही से भगदड़ की स्थिति हो सकती है. वहीं बच्चों के रोते और महिलाओं के वहां फसे होने का एक वीडियो सामने आया है. जो बेहद डरावना है. वहीं पुल की रेलिंग की वजह से भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है. इस संबंध में पुलिस के उच्च अधिकारियों का कहना है कि वहां ट्रैफिक क्लीयर करने के लिए टीम मौजूद है और जल्द ही रास्ता क्लीयर कर लिया जाएगा.

देखें Video