शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी के कोर्टयार्ड होटल प्रबंधन ने अपने ही सेल्स मैन पर 26 लाख रुपए गबन करने का आरोप लगाया है. होटल के फाइनेंस कंट्रोलर का कहना है कि सेल्स मैन ने पिछले 8 महीने के दौरान हुए इवेंट और शादी का पैसा डकार गया है. इसलिए सेल्स मैन के खिलाफ तेलीबांधा थाने में अमानत से खयानत का मामला दर्ज कराया है.
तेलीबांधा थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि होटल कोर्टयार्ड के फाइनेंस कंट्रोलर ई.वी रमन्ना ने अपने सेल्समैन सौरभ हाजरा पर 26 लाख रुपए करने का गबन का आरोप लगाया गया है. आरोपी सौरभ हाजरा द्वारा होटल कोर्टयार्ड में पिछले 8 माह के दौरान हुए इवेंट और शादी के पैसे करीब 26 लाख रुपयों को गबन किया गया है. गबन की जानकारी मिलते ही होटल के फाइनेंस कंट्रोलर ई.वी रमन्ना ने तेलीबांधा थाना में सौरभ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
इसे भी पढ़ें- सरकारी अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते कोरोना सक्रंमित युवक ने की आत्महत्या, बहन को आखिरी मैसेज कर कहीं थी ये बात
शिकायत के बाद तेलीबांधा पुलिस ने थाने में आरोपी सौरभ हाजरा के खिलाफ धारा 409 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. साथ ही शिकायतकर्ता से संबंधित सभी दस्तावेज मंगवाया गया है. इस मामले में आगे जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.