रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर आज एक बड़ा हादसा होते-होते उस वक्त टल गया जब उड़ान भरते ही विमान से एक पक्षी टकरा गया. जिसके बाद पायलट ने विमानतल पर सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग की.
इंडिगो का रायपुर से हैदराबाद की नियमित फ्लाइट 6E827 सुबह 9ः10 को जैसे ही हैदराबाद के लिए उड़ान भरी वैसे ही एक पक्षी विमान से टकरा गया. विमान से टकराने के बाद पायलट ने तुरंत ही इमरजेंसी लैडिंग ली. बताया जा रहा है कि विमान में 180 यात्री सवार थे.
सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं, घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है. दुर्घटना के बाद फ्लाइट घंटे भर से ज्यादा समय तक एयरपोर्ट पर ही खड़ी रही.
एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी संतोष ढ़ोके ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी ली जा रही है. वहीं यात्रियों को हैदराबाद भेजे जाने के सवाल पर उन्होंने बताया कि इसकी जिम्मेदारी अथॉरिटी की नहीं है, उन्हें भेजने की व्यवस्था इंडिगो प्रबंधन को ही करनी है.