सुप्रिया पांडे,रायपुर। राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर थाना इलाके के आरडीए कॉलोनी के पास सब्ज़ी ठेला लगाने के मामूली विवाद पर नाबालिग की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई है. पुलिस 4 संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान 16 वर्षीय संजू गोस्वामी के रूप में हुई है.
टीआई आशीष शुक्ला के मुताबिक सब्जी का ठेला लगाने का पुराना विवाद है, जिसके चलते पहले भी विवाद होता रहा है. बुधवार की रात भी इन लोगों के बीच विवाद हुआ था. जिसकी शिकायत कराने देर रात दोनों पार्टी थाने पहुंची थी कि इस बीच कुछ अज्ञात लोगों ने नाबालिग को अकेला पाकर चाकू से वार कर दिया. उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
उन्होंने बताया कि राजेन्द्र नगर पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.