सत्या राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बड़े मुकाबले की मेजबानी के लिए तैयार है। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी20 इंटरनेशनल मैच को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं। मैच से पहले छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टिकट बिक्री, कीमतों और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी अहम जानकारियां साझा की है।

CSCS अध्यक्ष विजय शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस मुकाबले की टिकटें एक ही फेज में आज शाम 7 बजे से ऑनलाइन उपलब्ध होंगी। दर्शक www.ticketgenie.in वेबसाइट या Ticketgenie ऐप के जरिए टिकट खरीद सकेंगे। हालांकि 16, 17 और 18 जनवरी को टिकट बिक्री बंद रहेगी। एक यूज़र ऑनलाइन माध्यम से अधिकतम चार टिकट ही खरीद पाएगा।
टिकट की कीमतों की पूरी जानकारी
CSCS के अनुसार, मैच के लिए टिकटों की कीमत 800 रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक तय की गई है।
स्टूडेंट्स के लिए खास ऑफर
विद्यार्थियों को मात्र 800 रुपये में टिकट मिलेगा। इसके लिए मान्य स्टूडेंट आईडी दिखाना अनिवार्य होगा।विद्यार्थियों को मात्र 800 रुपये में टिकट मिलेगा। इसके लिए मान्य स्टूडेंट आईडी दिखाना अनिवार्य होगा।
आम दर्शकों के लिए स्टैंड टिकट

Upper 2 और Upper 4
₹2,000
Lower 2, 4, 7, 9 – Upper 1, 5, 6, 10
₹2,500
Lower 5 और Lower 6
₹3,000
Lower 10A और Lower 10B
₹3,500
प्रिमियम कैटेगरी
Silver (4th Floor – Buffet सहित)
₹7,500
Gold (2nd Floor – Buffet सहित)
₹10,000
Platinum (1st Floor – Buffet सहित)
₹12,500
Corporate Box (Buffet सहित)
₹25,000
पहली पारी के बाद एंट्री बंद
संघ ने स्पष्ट किया है कि पहली इनिंग समाप्त होने के बाद किसी भी दर्शक को स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसलिए दर्शकों से समय पर स्टेडियम पहुंचने की अपील की गई है।
कालाबाज़ारी पर सख्ती
CSCS ने साफ किया है कि ओवररेटिंग और कालाबाज़ारी रोकने के लिए टिकट के साथ रेट लिखी हुई टी-शर्ट दी जाएगी। इससे दर्शकों को गुमराह करने या अधिक कीमत वसूलने पर तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी।
सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, एंट्री गेट्स पर तिहरी निगरानी
CSCS ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा को लेकर इस बार किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। स्टेडियम में सुरक्षा के लिए 350 से ज्यादा प्राइवेट बाउंसर्स तैनात किए जाएंगे, जबकि क्रिकेट संघ के 45 अधिकारी पूरे समय स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। स्टेडियम के 13 एंट्री गेट्स पर लोहे की मजबूत रेलिंग लगाई गई है और सभी गेट्स पर पुलिस, प्राइवेट गार्ड्स और CSCS स्टाफ की तिहरी निगरानी रहेगी। पिछली बार रेलिंग जंप कर दर्शकों के मैदान में पहुंचने की घटना को देखते हुए इस बार बाउंड्री लाइन पर भी बाउंसर्स तैनात किए जाएंगे।
खाने-पीने की चीजों पर भी सख्ती
पिछले भारत–दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान खाने-पीने की चीजों के महंगे दामों को लेकर शिकायतें सामने आई थीं। इस बार CSCS ने साफ किया है कि स्टेडियम में खाद्य सामग्री की बिक्री पर कड़ी नजर रखी जाएगी, ताकि दर्शकों से मनमानी कीमतें न वसूली जा सकें।
स्टेडियम में पूरी तरह प्रतिबंधित सामान
सुरक्षा कारणों से स्टेडियम में निम्न वस्तुएं ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा—
- बोतलें, लाइटर, सिगरेट, टिन, कैन
- म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट
- ज्वलनशील, जहरीले या खतरनाक पदार्थ
- मेटल कंटेनर, छतरी, नुकीली चीजें (चाकू, सिरिंज आदि)
- कैमरा, हेलमेट, पावर बैंक, सेल्फी स्टिक
- बैकपैक, सिक्के, पटाखे और हथियार
भारत–न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज़ का शेड्यूल
भारत–न्यूज़ीलैंड के बीच मौजुदा वनडे सीरीज़ के बाद अब दोनों टीमें टी20 सीरीज़ में आमने-सामने होंगी। जिसका शेड्यूल इस प्रकार है।
- पहला टी20: 21 जनवरी – नागपुर
- दूसरा टी20: 23 जनवरी – रायपुर
- तीसरा टी20: 25 जनवरी – गुवाहाटी
- चौथा टी20: 28 जनवरी – विशाखापत्तनम
- पांचवां टी20: 31 जनवरी – तिरुवनंतपुरम
दोनों टीमें 22 जनवरी को रायपुर पहुंचेंगी और शाम को स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेंगी।
टी20 सीरीज़ के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
भारतीय टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर और ईशान किशन (विकेटकीपर)।
न्यूज़ीलैंड टीम:
मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), जैकब डफी, ज़ैक फॉल्क्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवोन जैकब्स, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम रॉबिन्सन और ईश सोढ़ी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

