नितिन नामदेव, रायपुर। राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को होने वाले भारत और साउथ अफ्रीका के अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को लेकर छात्र‑छात्राओं की ओर से बड़ा आंदोलन होने की आशंका है। छत्तीसगढ़ NSUI ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर रविकांत अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर छात्रों के लिए नि:शुल्क टिकट की मांग की है।

NSUI के अनुसार, स्टेडियम की कुल क्षमता 65,000 दर्शकों की है, लेकिन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (CSCS) ने केवल 1,500 छात्रों को टिकट ₹800 प्रति टिकट की दर से उपलब्ध कराए हैं। “यह अधिकतर छात्रों के लिए आर्थिक रूप से संभव नहीं है,” NSUI ने अपने ज्ञापन में कहा।
छत्तीसगढ़ में 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राएँ पढ़ाई कर रही हैं और उनमें बड़ी संख्या ऐसे युवा हैं जो प्रत्यक्ष रूप से मैच देखकर खेलों से प्रेरणा लेना चाहते हैं। इस स्थिति को देखते हुए NSUI ने सरकार और CSCS से कम से कम 15 प्रतिशत सीटें, यानी लगभग 10,000 टिकट, छात्रों को नि:शुल्क आवंटित करने की मांग की है।

NSUI के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि छात्रहित के इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया गया और समाधान नहीं किया गया, तो संगठन मैच स्थल पर घेराव कर सकता है और इसका विरोध करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में शासन और प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार होंगे।


NSUI नेताओं का कहना है कि छात्रों को खेलों के माध्यम से स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली अपनाने का अवसर प्रदान करना सरकार की जिम्मेदारी है, और इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

