नितिन नामदेव, रायपुर। राजधानी रायपुर में कल यानी 18 जनवरी रविवार को दाऊ अग्रवाल समाज की ओर से एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के कई प्रतिष्ठित कवि भाग लेंगे, जबकि प्रसिद्ध कवि शशिकांत यादव अपनी कविताओं का पाठ करेंगे। कार्यक्रम से पहले न्यूज 24 MP-CG एवं लल्लूराम.कॉम से खास बातचीत में कवि शशिकांत यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ कविता की राजधानी है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ आकर हमेशा मन को आनंद मिलता है।

कवि शशशिकांत यादव ने बताया कि उन्होंने पवन दीवान, मुकुंद कौशल और सुरेंद्र दुबे जैसे कई प्रतिष्ठित कवियों के साथ काम किया है। उन्होंने कहा कि, “मैं सुरेंद्र दुबे की परछाई बनकर पूरे छत्तीसगढ़ में कविताओं का प्रचार करता रहा। उन्होंने मुझे कविताओं की दुनिया से परिचित कराया और बड़े भाई की तरह मार्गदर्शन किया। वरिष्ठ साहित्यकार विनोद शुक्ला का निधन भाषा और साहित्य के लिए एक बड़ा नुकसान है, वहीं आदरणीय सुरेंद्र दुबे की कमी भी छत्तीसगढ़ कविता में महसूस होगी।”
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ कविता में बहुत समृद्ध है। छत्तीसगढ़ का गौरवशाली इतिहास है और उसका भविष्य सुनहरा है। कवि शशशिकांत ने युवा कवियों की तारीफ करते हुए कहा कि नए रचनाकार अच्छा लिख रहे हैं और बेहतर पढ़ाई कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में भी कवि सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं और वहां की जनता छत्तीसगढ़ के कवियों की पहचान को स्वीकार कर रही है। शशि कुमार ने कहा कि सुरेंद्र दुबे ने देश में कवियों की पहचान बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और हमेशा लोगों को प्रोत्साहित करते रहे। आने वाला समय छत्तीसगढ़ में कविता के लिए और अधिक समृद्ध रहेगा।
शशशिकांत यादव ने सरकार और मीडिया की भूमिका पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सरकारें कविता और साहित्य के मामले में जागरूक हैं। नई पीढ़ी को अपनी सृजन शक्ति को साधना और अभ्यास के साथ जोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा, “सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। मीडिया का सही उपयोग कर युवा कवियों को पहचान मिल सकती है, लेकिन दुरुपयोग और शॉर्टकट से यह स्थायी नहीं होती।”
शशशिकांत यादव ने न्यूज 24 MP-CG एवं लल्लूराम.कॉम की भूमिका की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से लल्लूराम.कॉम ने कवियों और कविताओं को व्यापक मंच प्रदान किया है। न्यूज 24 MP-CG एवं लल्लूराम.कॉम के देसी टॉक कवि सम्मलेन को लेकर उन्होंने कहा कि कई बड़े नामचीन कवि इस मंच पर आए हैं और यदि अवसर मिला तो वह स्वयं भी इसमें भाग लेंगे।
गौरतलब है कि कवि सम्मेलन में कल उपस्थित होने वाले अन्य प्रमुख कवियों में हरिओम पवार, समरेश शिखर, योगिता चौहान, पार्थ नवीन, छत्तीसगढ़ भाषा के रमेश विश्वास और भरत द्विवेदी शामिल हैं। शशि कुमार यादव ने सभी काव्य प्रेमियों से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया और कहा कि यह अवसर छत्तीसगढ़ की समृद्ध साहित्यिक परंपरा का अनुभव कराने वाला है।
कार्यक्रम कल इंडोर स्टेडियम, रायपुर में आयोजित किया जाएगा। आयोजकों ने कहा कि कवि सम्मेलन में भाग लेकर सभी लोग छत्तीसगढ़ कविता और साहित्य की परंपरा का आनंद ले सकेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


