शिवम मिश्रा, रायपुर। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में छत्तीसगढ़ की राजधानी क्रिकेट प्रेमियों के लिए उत्साह और गर्व का केंद्र बनी हुई है। इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष एवं वाइस चेयरमैन राजीव शुक्ला भी रायपुर पहुंचे है।
बता दें कि रायपुर एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया, जहां शुक्ला ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत करते हुए छत्तीसगढ़ में क्रिकेट के विकास और स्टेडियम के महत्व पर अपने विचार साझा किए।

राजीव शुक्ला ने कहा, “छत्तीसगढ़ में क्रिकेट लगातार बढ़ रहा है। जिस तरह अंतरराष्ट्रीय मुकाबले यहां आयोजित हो रहे हैं, उससे यह स्पष्ट हो रहा है कि अब छत्तीसगढ़ का भी नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मानचित्र पर शामिल हो चुका है। इस स्टेडियम के विकास और सुधार के लिए हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं। भविष्य में भी इस मैदान में कई क्रिकेट मैच आयोजित किए जाएंगे। BCCI के साथ हम मिलकर स्टेडियम और क्रिकेट गतिविधियों के विकास के लिए विशेष बैठक करेंगे।”
उन्होंने यह भी कहा कि स्टेडियम में सुविधाओं को और बेहतर बनाने और खिलाड़ियों तथा दर्शकों के अनुभव को उन्नत बनाने के लिए विभिन्न पहल की जा रही हैं। उनका यह बयान छत्तीसगढ़ में क्रिकेट को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का संकेत देता है और दर्शाता है कि राज्य अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी में सक्षम हो चुका है।
इसे भी पढ़ें: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे ODI को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज: स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन में उमड़ी भीड़… विराट ने जमकर बरसाए शॉट्स, देखें VIDEO
सीरीज में 1-0 से आगे है भारतीय टीम
गौरतलब है कि रांची में खेले गए 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली ने 135 रनों की पारी खेली थी। जबकि रोहित शर्मा ने 57 रन बनाए थे। इन दोनों प्लेयर्स ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अब रायपुर में एक बार फिर सभी की नजरें रोहित और कोहली पर होगी। इस मैच में भी ये दोनों खिलाड़ी बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। इस सीरीज में फिलहाल टीम इंडिया 1-0 से आगे है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


