हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के कोतवाली थाना के सदर बाजार स्थित ज्वेलरी दुकान में हुए नगदी लाखों रूपये की चोरी का खुलासा हो गया है. ज्वेलरी दुकान में चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि दुकान का ही कर्मचारी निकला. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. अब तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. आरोपियों के पास से पुलिस ने नगद 3 लाख 24 हजार रुपए बरामद किया है.

पहले भी दुकान से 5 लाख कर चुका था पार

जानकारी के मुताबिक सदर बाजार शांति विजय मार्केट स्थित ज्वेलरी दुकान में 31 जुलाई के रात नकली चाभी बनाकर तिजोरी से नगदी लाखों रूपए पार कर दिया था. इस पूरे घटना का मास्टर माइंड दुकान में काम करने वाला आरोपी गणेश शंकर वर्मा है. आरोपी गणेश शंकर वर्मा ने अपने अन्य दो साथियों वीरेन्द्र अहिरवार उर्फ विक्की और प्रदीप अहिरवार के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी. दुकान में काम करने के दौरान ताला और तिजोरी की डुप्लीकेट चाबी बनवा लिया था. आरोपी गणेश शंकर वर्मा एक साल पहले भी तिजोरी का ताला खोलकर नगदी 5 लाख पार कर दिया था. इसकी जानकारी किसी को नहीं लगी. तीनों आरोपी है मूलतः झांसी (उ.प्र.) के रहने वाले है.

इस तरह हुआ खुलासा

गणेश शंकर वर्मा को उत्तर प्रदेश से पकड़कर पूछताछ की गई, तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा. लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ हुई तो उसने अन्य दो साथी वीरेन्द्र अहिरवार और प्रदीप अहिरवार के साथ मिलकर लाखों नगदी रूपये की चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया. पूछताछ में आरोपी गणेश शंकर वर्मा ने बताया कि वह कई वर्षो से दुकान के काम कर रहा है. काम करने के दौरान उसने दुकान में रखें तिजोरी का चाबी बनवा लिया था और एक वर्ष पहले भी उसने तिजोरी से नगदी 5 लाख रूपए चोरी किया था. इसका घटना की जानकारी किसी को नहीं लगी. जिसके बाद हौसला और मजबूत हो गया. दोबारा अपने साथियों के साथ चोरी करने की योजना बना डाली.

ऐसे बनाया था चोरी का प्लान

चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी ने झांसी (उ.प्र.) निवासी अपने साथी वीरेन्द्र अहिरवार उर्फ विक्की एवं प्रदीप अहिरवार को अपने साथ शामिल किया. योजना के मुताबिक आरोपी गणेश शंकर वर्मा घटना के 15 दिन पहले दुकान से छुट्टी लेकर अपने गृह ग्राम चला गया. दुकान की तिजोरी का चाबी वीरेन्द्र अहिरवार उर्फ विक्की एवं प्रदीप अहिरवार को चोरी करने के लिए दे दिया. जिससे गणेश शंकर वर्मा के उपर कोई भी शक न करें. फिर वीरेन्द्र अहिरवार उर्फ विक्की एवं प्रदीप अहिरवार दुकान का ताला खोलकर अंदर प्रवेश कर तिजोरी के ताले को चाबी से खोलकर नगदी लाखों रूपये चोरी की घटना को अंजाम देकर झांसी (उ.प्र.) भाग गए.

तीनों आरोपी भेजे गए जेल

पुलिस की पूछताछ में आरोपी गणेश शंकर वर्मा ने आरोपी वीरेन्द्र अहिरवार एवं प्रदीप अहिरवार के छिपने के ठिकानों का पता दिया गया. जिस पर टीम ने दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. अब तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोपियों के पास से 3 लाख 24 हजार रूपए नगद जब्त किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.