शिवम मिश्रा. रायपुर. पुलिस मुख्यालय का आरक्षक ठगी का शिकार हो गया. शातिर ठग ने आर्मी अफसर बनकर LIC में पैसा ट्रांसफर करने का झांसा देकर ठकी की इस वारदात को अंजाम दिया है.

  दरअसल, राजधानी रायपुर के सिविल लाइन स्थित पुराना पुलिस मुख्यालय में कार्यरत सतीश सिंह को बीते दिनों अज्ञात मोबाइल धारक कॉल करता है. शातिर ठग खुद को आर्मी अफसर और सतीश का रिश्तेदार बताता है. इतना कहते ही अज्ञात शातिर ठग ने प्रार्थी के खाते में पैसे डालने की बात कही. प्रार्थी को झांसे में लेकर ठग ने पहले उसके खाते 4 रुपए डाल दिए. जिससे प्रार्थी को लगा कि अज्ञात व्यक्ति सच मे उसका रिश्तेदार ही है. उसके बाद कुल 6 बार में 75 हजार रुपए खाते से कट गया. प्रार्थी आरक्षक को धोखाधड़ी का एहसास होते ही तत्काल पुलिस थाना में शिकायत कराई गई.

सिविल लाइन थाना पुलिस के मुताबिक प्रार्थी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 के तगत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. जिस मोबाइल नंबर से कॉल आया, उसकी डिटेल्स सायबर सेल निकाली जा रही है.

वहीं जिस बैंक खाते में पैसा ट्रांजेक्शन हुआ है उसकी भी डिटेल्स बैंक से मंगाई गई है.