हेमंत शर्मा,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लॉकडाउन के बीच भी शराब धड़ल्ले से अधिक रेट पर बिक रही है. यही वजह है कि शराब खरीदने के लिए अधिक पैसों की भी जरूरत पड़ रही है और पैसे का जुगाड़ नहीं होने पर लोग किसी को भी जान से मारने पर उतारू हैं. ताजा मामला डीडी नगर थाना इलाके के सेंचुरी कॉलोनी से निकलकर सामने आया है, जहां शातिर बदमाश विनय रक्सेल ने गोलू निर्मलकर के साथ मिलकर अक्षय द्विवेदी से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था. अक्षय ने पैसा नहीं दिया, तो चाकू से तबाड़तोड़ हमला कर दिया गया. घायल युवक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं एक आरोपी गोलू निर्मलकर को पुलिस ने घटना के कुछ देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया है और दूसरा आरोपी विनय रक्सेल फरार है.

12वीं की पढ़ाई कर रहा पीड़ित अक्षय द्विवेदी के मुताबिक यह घटना गुरुवार शाम की है. जब वो घर से बाहर निकला तो विनय रक्सेल और उसका दोस्त गोलू निर्मलकर से मुलाकात हुई. ये दोनों उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे, नहीं देने पर पहले तो गाली-गलौच की गई और जान से मारने की धमकी भी दी. उसके बाद आरोपियों ने कहा कि तुम शराब पीने के लिए हमें पैसा नहीं देते हो, तुम्हें अब जिंदा नहीं रहने देंगे. इसी बात को लेकर आरोपियों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे उसके हाथ और पैर में कई जगह चोटें आई हैं. पीड़ित ने परिजनों के साथ इसकी रिपोर्ट डीडी नगर थाने में दर्ज कराया है.

पुरानी बस्ती सीएसपी मनोज ध्रुव के मुताबिक चाकूबाजी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल अक्षय को अस्पताल में भर्ती करवाया है. घटना में एक आरोपी गोलू निर्मलकर की गिरफ्तारी हो गई है, दूसरा आरोपी विनय रक्सेल फरार है. जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने अक्षय से शराब पीने के लिए पैसा मांगा था. पैसे नहीं देने पर उस पर चाकू से वार कर दिया गया.