शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र में मकान मालिक ने अपने किरायेदार की हत्या कर दी है. मकान का किराया बढ़ाने के मामूली विवाद पर इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.
आजाद चौक थाना प्रभारी अश्वनी राठौर के मुताबिक रामकुंड स्थित अपने घर का किराया बढ़ाने को लेकर मकान मालिक परमानंद मरकाम और किरायेदार शिव ध्रुव के बीच विवाद हुआ था. इसी विवाद के बाद मकान मालिक ने आक्रोशित होकर किरायेदार के सिर पर भारी भरकम लड़की हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.
मृतक शिव ध्रुव महासमुंद का रहने वाला है. रायपुर में रामकुंड में अपनी बेटी के साथ किराये के मकान में रहता था. पुलिस टीम को सूचना मिलते ही मौके से आरोपी मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ थाना आज़ाद चौक में धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई है.