शिवम मिश्रा,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर उड़ता पंजाब बन रहा है. अंबुजा मॉल के TMC और EDL पब में बुधवार देर रात शराब पार्टी चलने की सूचना है. यह शराब पार्टी प्राइवेट थी और इसमें कई नामी व्यक्ति जाम छलका रहे थे. जबकि जिला प्रशासन ने सिर्फ 10 बजे तक ही पब चलाने की अनुमति दी है. बावजूद इसके नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. क्योंकि नियम-कानून छोटे लोगों के लिए होता है, ऊंचे तबके के लोगों को छूट मिली है ? सवाल ये है कि देर रात तक इस शराब पार्टी की अनुमति किसने दी ? क्यों नशे को ज्यादा तब्बजू दी जा रही है ? युवा पीढ़ी नशे के दलदल में धंसती जा रही है ?
10 बजे के बाद चल रही थी शराब पार्टी
अंबुजा मॉल के TMC और EDL पब में 10 बजे के बाद भी देर रात तक प्राइवेट शराब पार्टी चल रही थी. चर्चा है कि गाने में डांस और जाम छलकाई जा रही थी. मुंबई से बार बालाओं को बुलाया गया था. जानकारी ये भी है कि शराब पार्टी की सूचना पर देर रात पुलिस छापा मारने भी पहुंची थी. रात 10 बजे के बाद जब हमारे संवाददाता भी मौके पर पहुंचे, तो पाया कि मेन गेट में करीब दर्जन भर सुरक्षा गार्ड तैनात थे. जिन्होंने किसी को भी अंदर प्रवेश नहीं दिया. केवल उन्हें प्रवेश दी गई, जिनके नामों की लिस्ट पब के कर्मचारी के पास थी.
संवाददाता का आंखों देखा हाल
हमारे संवाददाता ने देखा कि देर रात अंबुजा मॉल के अंदर महंगी लग्जरी गाड़ियां एक-एक कर प्रवेश कर रहीं थीं. अमूमन ऐसी गाड़ियां बड़े नामी लोगों के पास ही होती हैं. जब गेट में कर्मचारी और गार्ड से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि पाइवेट पार्टी चल रही है, सिर्फ इनवाइटेड गेस्ट है. मालिकों के रिलेटिव ही बस इस पार्टी में आए हैं. आज आम लोगों के लिए पार्टी नहीं रखी गई है. आम जनता के लिए कल यानी गुरुवार से पब शुरू हो जाएगा.
प्रशासन का डर नहीं, कार्रवाई की मांग- जेसीसी-जे
देर रात पब में शराबखोरी और पार्टी की शिकायत जेसीसी-जे नेता निलेश चौहान ने एएसपी शहर लखन पटले से की है. शहर में चल रहे पब और बियर बार में लगातार आपराधिक घटनाओं से अवगत कराया. कोरोना काल में बार और पब वालों को कोरोना गाइडलाइन के तहत रात 10 बजे तक चलाने की अनुमति दी गई है. जबकि विधानसभा रोड के अंबुजा मॉल के TMC और EDL जैसे पबों में रात 10 बजे के बाद शराब पार्टी चल रही है.
प्रशासन के आदेश को संचालक दिखा रहे ठेंगा
निलेश चौहान का कहना है कि 18 साल से कम उम्र के लड़के-लड़कियों को शराब, हुक्का और अन्य नशीली पदार्थों को परोसा जा रहा है. युवक-युवतियां गलत रास्ते में जा रहे हैं. इस पर अंकुश लगाने की मांग की है. राजधानी के कई पब और बियर बार के संचालक प्रशासन के नियमों को ताक पर रखकर देर रात तक बैठाकर शराब पार्टी करवा रहे हैं. प्रशासन मूकदर्शक बनकर बैठी है.
जांच के बाद करेंगे कार्रवाई
इस मामले में एएसपी शहर लखन पटले का कहना है कि TMC और EDL पब में देर रात तक पार्टी होने की शिकायत मिली है. इसके लिए पंडरी थाना प्रभारी याकुब मेनन को जांच के निर्देश दिए गए हैं. मामले की जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि अब देखना यह होगा कि पब संचालकों के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है ?
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक