सुरेन्द्र जैन,धरसीवां। होली त्योहार के चलते सरकारी शराब दुकानों में मदिरा प्रेमियो की भीड़ उमड़ी हुई है. इसी का फायदा उठाते हुए दुकान के कर्मचारी तय सीमा से अधिक रेट पर शराब की बिक्री कर रहे हैं. मामला रायपुर जिले के सिलतरा मांढर और कूँरा शराब दुकान का है, जहां बीस रुपए अधिक लेकर शराब बेची जा रही है. होली के कारण एडवांस में शराब लेकर रखने के चक्कर में ज्यादा भीड़ लगी हुई है.

80 की गोवा शराब 100 में

शराब के खरीददारों ने बताया कि गोवा की कीमत 80 रुपये है, लेकिन भट्टी में 100 रुपये में बेच रहे हैं. हमेशा ही यह सरकारी शराब दुकानों पर निर्धारित से बीस रुपये अधिक में शराब खरीदना पड़ता है. आए दिन सिलतरा मांढर, कूँरा शराब दुकानों के बारे में ओवर रेट को लेकर शराबी नाराजी दिखाते है. बावजूद इसके ओवर रेट खत्म होने का नाम  नहीं ले रहा है.

लाखों का होता है खेल

सूत्रों के मुताबिक निर्धारित से बीस रुपये अधिक में शराब बेचने से सर्वाधिक चलने वाली सिलतरा मांढर और कूँरा शराब दुकानों पर अलग से लाखों की कमाई होती है, लेकिन यह अवैध कमाई कहाँ किनकी जेब में पहुंचती है समझ से परे है.

जिम्मेदार मौन, नहीं उठाते फोन

आबकारी इंस्पेक्टर घांसिराम अड़े का वर्जन लेने उनके नम्बर पर जब कॉल किया, तो उन्होंने कॉल रिसिब ही नहीं किया.