सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। यातायात की समस्या और सड़क चौड़ीकरण की वजह महावीर चौक को शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है. इस संबंध में हुई बैठक में पुलिस, यातायात पुलिस, नगर निगम और जैन समाज के लोग शामिल हुए.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आहूत बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि चौक को सम्मानपूर्वक पास ही में सड़क के किनारे स्थापित किया जाएगा. यातायात अधीक्षक एमआर मण्डावी ने कहा कि धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पहले समाज के लोगों से सहमति ली गई, जिससे यातायात में होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सम्मानपूर्वक चौक को दूसरे जगह स्थापित किया जा सके.
वहीं महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि यह अच्छी बात है कि समाज के लोग साथ दे रहे हैं, और बैठक में निर्णय पर सहमति जताई है. लोकेशन देखने जा रहे हैं, जिसके बाद चौक को शिफ्ट कर दिया जाएगा. शहर का विकास किया जा रहा है, ऐसे में यातायात की समस्या को ध्यान में रखते हुए चौक को विस्थापित किया जाएगा.