रायपुर। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सामाजिक समरसता, पारिवारिक मूल्यों और सांस्कृतिक परंपराओं को समर्पित भव्य आयोजन “रिश्तों का मंझा – 4.0” का सफल आयोजन बुधवार को एस.एन. पैलेस, सेरीखेड़ी, रायपुर में किया गया। यह आयोजन अग्रवाल सभा, रायपुर के मार्गदर्शन एवं अग्रवाल युवा मंडल, रायपुर के तत्वावधान में अत्यंत गरिमामय, उत्साहपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

बता दें कि कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों की उल्लेखनीय भागीदारी देखने को मिली। बड़ी संख्या में परिवारों, युवाओं, वरिष्ठजनों और बच्चों की उपस्थिति ने आयोजन को सामाजिक एकता का जीवंत उदाहरण बना दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज के तेज़ और व्यस्त जीवन में पारिवारिक रिश्तों को सहेजना एक बड़ी सामाजिक चुनौती बन चुका है। उन्होंने कहा कि “रिश्तों का मंझा” जैसे आयोजन समाज को जोड़ने, संवाद को बढ़ावा देने और पारिवारिक मूल्यों को मजबूत करने का सशक्त माध्यम हैं। ऐसे प्रयास आने वाली पीढ़ी को संस्कारों और संस्कृति से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं।

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नंदन जैन, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कृतिका जैन, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुभाष अग्रवाल, लल्लूराम डॉट कॉम के चेयरमैन नामित जैन तथा एस.एन. पैलेस होटल के डायरेक्टर हरिनारायण अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने अग्रवाल समाज की एकजुटता, सामाजिक सक्रियता और आयोजन की भव्यता की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणास्पद बताया।
अग्रवाल सभा, रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज की पहचान उसकी पारिवारिक एकता, आपसी सहयोग और सामाजिक जिम्मेदारी से होती है। “रिश्तों का मंझा” परंपरा और आधुनिकता के बीच संतुलन बनाते हुए समाज को भावनात्मक रूप से जोड़ने का प्रभावी मंच है।
कार्यक्रम में सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट आयुष्य कौर की विशेष उपस्थिति ने आयोजन को और भी आकर्षक बना दिया। वहीं हर्ष मित्तल एंड टीम की लाइव बैंड परफॉर्मेंस ने पूरे वातावरण को संगीतमय कर दिया और दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पतंगोत्सव, लाइव म्यूजिक, पारिवारिक गतिविधियों और मनोरंजक कार्यक्रमों के साथ-साथ प्रतिभागियों के लिए स्वादिष्ट भोजन एवं आकर्षक पतंग किट की विशेष व्यवस्था की गई थी, जिसने आयोजन को यादगार बना दिया।

इस अवसर पर अग्रवाल सभा के योगी अग्रवाल, मनमोहन अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, प्रेमचंद अग्रवाल सहित समाज के अनेक वरिष्ठजन मंचासीन रहे। युवा प्रभारी कमल अग्रवाल एवं योगेश अग्रवाल ने आयोजन में सहयोग देने वाले सभी समाजजनों का आभार व्यक्त किया।
अग्रवाल युवा मंडल के अध्यक्ष सी.एस. सौरभ अग्रवाल ने कहा कि “रिश्तों का मंझा” आज समय की आवश्यकता बन चुका है, जो पीढ़ियों के बीच संवाद, समझ और सामंजस्य को मजबूत करता है।
कार्यक्रम की सफलता में महामंत्री वेदान्त अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हर्षित अग्रवाल, संगठन मंत्री सौरभ अग्रवाल, साथ ही अभिषेक टेकरीवाल, आयुष अग्रवाल, अमर अग्रवाल, मोहक अग्रवाल सहित युवा मंडल की पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा।
मीडिया प्रभारी उदित अग्रवाल ने बताया कि समाजजनों की भारी उपस्थिति और उत्साह ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। कार्यक्रम का संचालन एवं व्यवस्थाएँ कार्यक्रम निर्देशक मंडल शुभम् चौधरी, विकास सिंघल, शंख अग्रवाल एवं कीर्ति संघी के कुशल नेतृत्व में अत्यंत सुव्यवस्थित रहीं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


