रायपुर– माना इलाके के तालाब में तैरती हुई संदिग्ध हालत में युवक की लाश मिली. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की छानबीन कर पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया गया. मौके पर पहुंचकर परिजनों ने हंगामा कर दिया. आरोप लगाया कि युवक की हत्या कर तालाब में फेंका गया है.
जानकारी के मुताबिक परिजन कंपनी प्रबंधन के रवैये से नाराज है. उन्होंने शव ले जाने से इंकार कर हंगामा मचा दिया. पिछले 7 घंटों से शव को रखकर मर्चुरी के पास बैठे है. कंपनी और पुलिस की मिलीभगत के आरोप लगाए हैं.
बता दें कि झारखंड निवासी युवक तसव्वुर आलम की तालाब में लाश मिली थी. मृतक नया रायपुर में एक प्राइवेट कंपनी में पोकलैंड चलाता था.