रायपुर। राजधानी रायपुर की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे शनिवार को लल्लूराम डॉट कॉम और न्यूज 24 के कार्यालय पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों और संस्थान के अन्य सदस्यों से मुलाकात कर मीडिया जगत की भूमिका पर चर्चा की। महापौर बनने के बाद यह उनका पहला मीडिया संस्थान दौरा था, जहां उन्होंने पत्रकारों के कार्यों की सराहना की और मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए उसकी निष्पक्षता की प्रशंसा की।

लल्लूराम डॉट कॉम और न्यूज 24 को बताया मजबूत मीडिया संस्थान

मीनल चौबे ने कहा, “मीडिया जगत में लल्लूराम डॉट कॉम और न्यूज 24 का बड़ा नाम है। आज मैं यहां कार्यालय देखने और सभी लोगों से मिलने आई हूं। यह देखकर बहुत खुशी हुई कि यह संस्थान सच्चाई और निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता कर रहा है।” उन्होंने आगे कहा कि पत्रकारिता समाज को जागरूक करने और प्रशासन को जनहित में कार्य करने के लिए मजबूर करने का एक सशक्त माध्यम है। इस दौरान उन्होंने लल्लूराम डॉट कॉम की टीम को उनके बेबाक और निर्भीक पत्रकारिता के लिए शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि वे आगे भी इसी तरह सच के साथ खड़े रहेंगे।

महापौर ने मीडिया की भूमिका को बताया अहम

महापौर मीनल चौबे ने कहा कि वर्तमान समय में मीडिया की जिम्मेदारी बढ़ गई है, क्योंकि आम जनता तक सही और सटीक जानकारी पहुंचाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा, “लल्लूराम डॉट कॉम और न्यूज 24 ने हमेशा निष्पक्ष पत्रकारिता की है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह संस्थान आगे भी सच्चाई के साथ निर्भीक पत्रकारिता करेगा और जनता की आवाज़ को बुलंद करता रहेगा।”

पत्रकारों से हुई विशेष चर्चा

इस मुलाकात के दौरान महापौर ने पत्रकारों से रायपुर नगर निगम के कार्यों, शहर के विकास और नागरिक सुविधाओं को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे रायपुर को एक साफ, सुंदर और विकसित शहर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। महापौर के इस दौरे से पत्रकारों में भी उत्साह देखने को मिला। लल्लूराम डॉट कॉम और न्यूज 24 की टीम ने उनका स्वागत किया और मीडिया की स्वतंत्रता और जिम्मेदारी पर चर्चा की।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H