शिवम मिश्रा,रायपुर। कहते हैं न कि लालच बुरी बला है. ज्यादा पैसों के चक्कर पड़े, तो नुकसान उठाना पड़ सकता है. दरअसल रायपुर के सदर बाजार में लालच के चक्कर में हथियारों का सौदागर ठगी का शिकार हुआ है. एयरगन को तीगुने दर में बेचने पर ग्राहक ने बदरुद्दीन बंदूकवाला को 2-2 हजार के 8 नकली नोट थमा दिए और रफूचक्कर हो गया. अब नकली नोट मिलने के बाद व्यापारी ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराया है.
कोतवाली थाना प्रभारी आर. के पात्रे ने बताया कि सदर बाजार स्थित बदरुद्दीन बंदूक वाला के दुकान में शुक्रवार को एक युवक 16 हजार 300 की एयरगन खरीदा. बदले में युवक ने व्यापारी को 2-2 हजार के 8 नकली नोट थमा दिए. युवक गन लेते वक्त खुद को तेलीपारा धमतरी का निवासी बताया गया था. जिसकी तलाश करने पर वो भी फर्जी पाया गया. आरोपी पिंटू सोनी के खिलाफ कोतवाली थाना में धारा 489 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तलाश की जा रही है.
वहीं दुकानदार द्वारा 6 हजार की एयरगन को 16 हजार 300 में बेचने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसे भी नोटिस भेजा है. जिसमें कहा गया है कि अधिक रेट क्यों बेचा गया, इस पर जवाब मांगा है.