रायपुर. रायपुर पश्चिम के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने शुक्रवार को माधवराव सप्रे वार्ड (रायपुरा) में जनचौपाल आयोजित की. उन्होंने नागरिकों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही विभागीय अधिकारियों को आवश्यक आदेश दिए . उन्होंने स्पष्ट किया कि जनचौपाल सिर्फ संवाद का मंच नहीं, बल्कि यह जिम्मेदारी का प्रतीक है, जहाँ जनप्रतिनिधि सीधे जनता से जुड़कर समाधान सुनिश्चित करता है.

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे. जल, बिजली, सड़क, पेंशन, सफाई, नाली, राशन और आधार जैसी समस्याएं सामने आईं . विधायक ने अधिकारियों को तुरंत निर्देश दिए और समाधान के लिए समयसीमा भी तय की.

Also Rea This: कवर्धा सड़क हादसे में 5 की मौत : CM साय ने जताया शोक, घायलों के समुचित इलाज के दिए निर्देश

उन्होंने अपने डेढ़ साल के कार्यकाल की रिपोर्ट भी पेश की. माधवराव सप्रे वार्ड में 65.96 लाख रुपये के कार्य पूर्ण हो चुके हैं, 339.50 लाख रुपये के कार्य प्रगति पर हैं और 292.13 लाख रुपये के कार्यों का भूमिपूजन 22 मई 2025 को हो चुका है.

अवैध प्लाटिंग पर कड़ी चेतावनी

विधायक ने अवैध प्लाटिंग पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को 25 जुलाई तक वार्ड में अवैध प्लाटिंग की रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया. उन्होंने संबंधित जोन अधिकारियों को टीम बनाकर तुरंत कार्रवाई शुरू करने को कहा है.

विद्युत पोल का सर्वे करने का निर्देश

विद्युत विभाग को निर्देश दिए गए कि वह 15 दिन के भीतर विद्युत पोलों की जानकारी जुटाकर सर्वे रिपोर्ट सौंपे.

विकास कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष जोर

विधायक ने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी . शिकायत पाए जाने पर जांच होगी. साथ ही जनता से अपील की कि यदि कोई अधूरा या घटिया कार्य नजर आता है तो वीडियो बनाकर कार्यालय तक पहुंचाएं. आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Also Rea This: साय सरकार का भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस: आबकारी विभाग के 22 अधिकारियों का निलंबन भ्रष्टाचार पर करारा चोट, IAS, IFS से लेकर राज्य सेवा के अधिकारियों पर भी कार्रवाई …

जनप्रतिनिधित्व का खाका

भीड़ बढ़ने पर भी विधायक ने कहा कि जब तक अंतिम व्यक्ति की बात नहीं सुनी जाती, वे कार्यक्रम स्थल नहीं छोड़ेंगे . उन्होंने शाम से देर रात तक समस्याएं सुनते हुए संवाद जारी रखा.

अब तक पूर्ण कार्य (कुल लागत: 65.96 लाख रुपये)

  1. महादेवघाट में पिंक टॉयलेट – 14.61 लाख
  2. सत्यम विहार गली 6 में पाइपलाइन – 3.20 लाख
  3. सांई मंदिर के सामने नाली पुलिया – 9.20 लाख
  4. शनि मंदिर पीछे नाली पुलिया – 8.37 लाख
  5. घनश्याम नगर स्कूल में शौचालय – 5.00 लाख
  6. सांई मंदिर पीछे सीसी रोड – 7.50 लाख
  7. मेला स्थल फेसिंग कार्य – 12.08 लाख
  8. शासकीय स्कूल में वॉशरूम – 6.00 लाख

Also Rea This: Rajasthan News: पति ने की पत्नी की बेरहमी से हत्या, तलवार से काटी गर्दन, पुलिस ने किया गिरफ्तार..

चल रहे कार्य (कुल लागत: 339.50 लाख रुपये)

  1. जनजागृति चौक रंगमंच – 5.00 लाख
  2. राम चबूतरा पास सामुदायिक भवन – 5.00 लाख
  3. महादेवघाट में टॉयलेट व पेयजल – 15.00 लाख
  4. रायपुरा में रंगमंच – 10.00 लाख
  5. पटवा समाज के पास भवन – 5.00 लाख
  6. वार्ड की आंतरिक सड़कों का निर्माण – 299.50 लाख

भूमिपूजन किए गए कार्य (22 मई 2025, कुल लागत: 292.13 लाख रुपये)

  1. रामकृष्ण मंदिर परिसर भवन – 10.00 लाख
  2. आदिवासी कन्या छात्रावास सामने भवन – 20.00 लाख
  3. सत्यम विहार गणेश नगर भवन – 20.00 लाख
  4. शिव विहार देवनगरी सामुदायिक भवन – 20.00 लाख
  5. कुम्हारपारा रंगमंच – 10.00 लाख
  6. गौरी‑गौरा चौक सामुदायिक भवन – 10.00 लाख
  7. निषादपारा सामुदायिक भवन – 10.00 लाख
  8. सियान सदन पास अतिरिक्त कक्ष व दीवार – 20.00 लाख
  9. शर्मा जी के घर पास नाली – 13.65 लाख
  10. अग्रोहा कॉलोनी में गेट व CCTV कैमरा – 7.48 लाख
  11. राम चबूतरा पास शेड निर्माण – 25.00 लाख
  12. ग्राम रायपुरा सामुदायिक भवन – 30.00 लाख
  13. पाइपलाइन विस्तार – 90.00 लाख
  14. दुबसा तालाब शिव मंदिर पास रंगमंच – 6.00 लाख

Also Rea This: बरसात में बिखरी बस्तर की सुंदरता : मिनी नियाग्रा चित्रकोट और तीरथगढ़ जलप्रपात बने सैलानियों के आकर्षण का केंद्र, देखें Video …

विभागीय उपस्थिति और समन्वय

जनचौपाल में नगर निगम, जल, विद्युत, महिला-बाल विकास, स्वास्थ्य, राजस्व, लोक निर्माण, सामाजिक कल्याण, नगर निवेश और पुलिस विभागों के अधिकारी मौजूद रहे . सभी ने मिलकर शिकायतें दर्ज कीं और तुरंत कार्रवाई शुरू की .

जनता की प्रतिक्रियाएं

  • वरिष्ठ नागरिकों ने कहा कि जनचौपाल से उन्हें आवाज़ मिलने का भरोसा मिला .
  • महिलाओं ने कहा कि जब विधायक खुद आए तो डर-झिझक नहीं रही और समाधान की उम्मीद जगी .
  • युवा बोले कि पहल से लोकतंत्र से जुड़ाव महसूस होता है और सक्रिय प्रतिनिधित्व दिखता है .

अगली जनचौपाल की तिथियां

  • 12 जुलाई – वीर शिवाजी वार्ड – दोपहर 12 बजे – शीतला मंदिर परिसर
  • 12 जुलाई – ठाकुर प्यारेलाल वार्ड – शाम 4 बजे – डंगनिया स्कूल प्रांगण
  • 13 जुलाई – संत रविदास वार्ड – दोपहर 12 बजे – पार्षद कार्यालय, सरोना
  • 14 जुलाई – ठक्कर बापा वार्ड – शाम 4 बजे – गांधी नगर, मुर्रा भट्ठी

Also Rea This: हर कदम पर जान का खतरा! चिनार नदी पर अब तक नहीं बना पुल, स्टॉपडैम के 16 पिलरों को कूदकर रोज आना-जाना कर रहे ग्रामीण, देखें VIDEO…