सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। महापौर एजाज ढेबर ने अपने एक साल के कार्यकाल पूरा होने पर पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान महापौर ढेबर ने अपनी साल भर की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि 6 तारीख जब हम चुनाव जीते, तब हमने कहा था कि रायपुर की तकदीर और तस्वीर बदल देंगे, नया रायपुर आपको देखने मिलेगा.
महापौर ने कहा कि हम रायपुर को राजधानी मानते हैं ये सोचकर हम काम करते हैं, हम अपनी पीठ नहीं थपथपा रहे, हमने जो काम किया है. जनता ने मुहर लगाई है, जैसे ही शपथ हुआ 15 जनवरी को दिल्ली पहुंच गए और वहां देखा कि शिक्षा और स्वास्थ्य की दिशा में किस तरह से बेहतर काम किया जा सकता है. उसी सिलसिले में हमने रायपुर में 3 इंग्लिश मीडियम स्कूल का निर्माण किया, आज उन स्कूलों में एडमिशन के लिए फ़ोन आते हैं, लेकिन एडमिशन नहीं हो रहा, क्योंकि सीट फुल है.
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत बस चलाया जा रहा हैं, जिसके तहत लोगों को बेहतर इलाज के संसाधन उपलब्ध हुए है. मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री की वजह से कोरोना काल में कोई व्यक्ति रात में भूखा नहीं सोया. कोरोना काल में रायपुर के सबसे बड़े हॉटस्पॉट पर सभापति, एमआईसी के सदस्य खुद मैंने भी उस क्षेत्र पर पहुंचकर सेनिटाइज किया.
कोरोना का बहाना भी हमने नहीं मारा कि इस दौरान नगर निगम में काम नहीं होंगे. पिछली सरकार में बूढ़ा तालाब पर प्रयोग पर प्रयोग होते गए, भाजपा ने 30 करोड़ रुपए खर्च कर दिया, हमने सभी के सहयोग से 1700 ट्रक कचरा निकाल कर तालाब की सफाई 25 दिन में की. जिन्होंने विरोध किया वहीं बूढ़ा तालाब में जाकर सेल्फी खिंचवां रहे हैं.
रायपुर का सबसे बड़ा इलाका बूढ़ा तालाब बन गया है. अब पेंशनधारियों को भटकने की आवश्यकता नहीं होगी. हम 24 हजार 970 लोगों को एटीएम देंगे. 1 साल में हमने अतिरिक्त 900 कर्मचारी बढ़ाए हैं.
आने वाले 2021 में रायपुर की सभी बाजारों में वायर को अंडरग्राउंड किया जाएगा. नालियों को कवर किया जाएगा. पूरे शहर को टैंकर मुक्त करने का फैसला लिया गया है. शरदा चौक और तात्यापार चौक का चौड़ीकरण किया जाएगा. आने वाले 1 साल में हिन्द स्पोर्टिंग का निर्माण होगा. आने वाले 34 महीने के बाद जयस्तंभ से मालवीय रोड तक यातायात व्यवस्थित होगा.
गोलबाजार के व्यवसायी जो सालों से किराएदार है, उन्हें मालिकाना हक प्रदान किया जाएगा. 1 साल में रायपुर की तस्वीर और तकदीर बदली है, 70 वार्ड में 70 फॉगिंग मशीन भेजी है, कई जगह शहर में मच्छर कम हुए. आवारा पशु भी कम देखने को मिले है. साथ ही इस बार महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट का निर्माण होगा, 7 जगहों से इसकी शुरुआत होगी, कल नगर निगम के द्वारा शास्त्री मार्केट में पिंक टॉयलेट का उद्घाटन किया जाएगा.
बूढ़ा तालाब को लेकर विपक्ष के आरोप पर महापौर ने कहा कि विपक्ष दिखाएं कहां भ्रष्टाचार हुआ है. कोई सबूत उनके पास नहीं है. वे केवल बयानबाजी करते है.