रायपुर। रायपुर नगर निगम द्वारा पालीथिन के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. आज शास्त्री बाजार से 6 बोरी पालीथिन जब्त किया गया है. वहीं हिन्द स्पोर्टिंग ग्राउंड में चखना सेंटरों द्वारा डिस्पोजल गिलास और पालीथिन बेचते पकड़े जाने पर 9 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

निगम के जोन क्रमांक 4 के जोन कमिश्नर चन्दन शर्मा ने बताया कि शास्त्री बाजार में सब्जी बेचने वालों द्वारा पालीथिन का फिर से इस्तेमाल करने की शिकायत मिली थी. जिस पर आज राजस्व विभाग के विवेकानंद दुबे और बाजार विभाग की टीम द्वारा वहां कार्रवाई की गई. एक एक पसरे वाले की जांच की गई. इस दौरान वहां से 6 बोरी पालीथिन जब्त किया गया.

इधर जोन क्रमांक 7 द्वारा हिन्द स्पोर्टिंग ग्राउंड में चखना सेंटरों की जांच की गई. जोन 7 के जोन कमिश्नर विनोद पांडे ने बताया कि वहां के आठ चखना सेंटरों से डिस्पोजल गिलास जब्त किया. उनसे पांच पांच सौ रुपए जुर्माना वसूला गया. वहीं एक दुकानदार से भारी मात्रा में पालीथिन और गिलास जब्त कर उस पर 5 हजार रुपए का जुर्माना ठोंका गया. ग्राउंड में 3 लोग पेशाब करते पकड़े गए. जिस पर उनसे बीस बीस रुपये का जुर्माना वसूला गया है.