सत्यपाल राजपूत, रायपुर. नगर निगम क्षेत्र के मकान मालिकों के पास संपत्ति कर जमा करने के लिए के एक दिन ही बचा है. शुक्रवार यानी 15 अप्रैल को टैक्स पटाने की आखरी तारीख है. इसके बाद निगम 6 प्रतिशत अधिभार के साथ वसूली करेगा. बत दें कि निगम ने वसूली के लिए 200 करोड़ का लक्ष्य रखा था. जिसमें से 13 अप्रेल तक 186 करोड़ का राजस्व वसूल लिया गया है.

नगर निगम के राजस्व अपर आयुक्त अरविंद शर्मा ने बताया कि संपत्ति कर समेत अन्य करों को जमा करने के लिए 31 मार्च आखरी तारीख रहती है. लेकिन इस बार शासन के आदेश के अनुसार महापौर एजाज ढेबर और निगमायुक्त प्रभात मलिक ने कर दाताओं को सहूलियत देते हुए 15 अप्रैल तक तारीख बढ़ा दी थी.

छत्तीसगढ़ः महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर ने काम दिलाने का झांसा देकर की महिला स्व सहायता समूह से 4 लाख की धोखाधड़ी, SSP से शिकायत के बाद  हुई गिरफ्तार, सास फरार

6 प्रतिशत ब्याज के साथ देना होगा टैक्स

इसमें 13 दिन बीत चुके हैं. आज 14 दिन है. मतलब टैक्स जमा कर ने के लिए महज एक ही दिन बचा हैं. इन दो दिनों में अवकाश रहेगा. इस पर भी करदाताओं के कर जमा करने के लिए सभी जोनों के राजस्व कार्यालय खुले रखे जाएंगे. अपर आयुक्त ने कहा कि यह अंतिम अवसर होगा. इसके बाद 6 फीसदी अधिभार के साथ बकायेदारों से जुर्माना वसूला जाएगा.

छुट्टी के दिन भी खुला कार्यालय- महापौर

इस पर महापौर ने कहा कि जनहित को देखते हुए 15 दिन डेट को आगे बढ़ाया गया था. छुट्टी के दिनों में भी कार्यालय खोला गया है और कई अलग-अलग तरह से सुविधाएं दी गई है. ताकि जनता को राजस्व देने में कोई दिक्कत न हो. कल अंतिम दिन है और अंतिम दिन में ज्यादा राजस्व की वसूली होती है. जो लोग राजस्व नहीं भर रहे हैं कल के बाद उनसे 6 प्रतिशत ब्याज के साथ राजस्व वसूला जाएगा. इसलिए छुट्टी के दिनों में भी कार्यालय खुला हुआ है. ताकि कोई असुविधा न हो.