सत्यपाल सिंह,रायपुर। राजधानी के टिकरापारा स्थित स्वीपर कॉलोनी तोड़ने में नगर निगम के अफसरों के पसीने छूट रहे हैं. निगम के अधिकारी पुलिस की मौजूदगी में जर्जर और अवैध कब्जा तोड़ने अभियान चला रही है. अधिकारियों ने भारी विरोध के बीच 70-80 घरों को तोड़ने की कार्रवाई की है. कॉलोनी के करीब 200 जर्जर मकानों को तोड़ा जाएगा. सभी प्रभावित लोगों को सिमरन सिटी में बसाया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्वीपर कॉलोनी को खाली कराने के बाद एक बड़ा प्रोजेक्ट यहां बनाया जाएगा. जिसका फिलहाल अभी निगम ने खुलासा नहीं किया है.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दे रहे फ्लैट
नगर निगम उपायुक्त पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि टिकरापारा स्वीपर कॉलोनी नगर निगम का है. वहां निगम के कर्मचारी ही रहते हैं. कॉलोनी जर्जर हो गया है. कई हादसे भी हो चुके हैं. इसलिए यहां रहने वाले लोगों को विस्थापन कर सिमरन कॉलोनी में बसाया जा रहा है. सिमरन कॉलोनी में 5 लाख का प्लैट सिर्फ 70 हजार में प्रभावित लोगों दिया जा रहा है. उन्हें मालिक बनने का अधिकार दिया जा रहा है. ये सभी प्लेट प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनी हैं.
- VIDEO- नेताओं के बीच जमकर चले लात-घूंसे: कांग्रेस-बीजेपी के नेताओं के मुंह से निकली अश्लील गालियां, कुश्ती के अखाड़े में तब्दील हुआ दफ्तर
- दोस्त ने दोस्त को पहुंचाया जेल: अवैध संबंध छुपाने किया था कत्ल, पुलिस फाइल कर चुकी थी बंद, 10 साल बाद ऐसे खुला राज
- मास्क नहीं लगाने पर दागी गोली: बगैर मास्क लगाए बैंक में घुस रहा था ग्राहक, सुरक्षागार्ड ने मार दी गोली, देखें VIDEO
खाली कराने पुलिस का लेना पड़ा सहारा
उन्होंने बताया कि कॉलोनी में निवासरत सभी निगम के कर्मचारी है. कर्मचारी होने के कारण उन्हें वहां आवास दिया गया था. अब उनकी जान की सुरक्षा के मद्देनज़र दूसरे जगह विस्थापन किया जा रहा है. हालांकि लोगों ने विरोध किया. हमें पुलिस का सहारा लेना पड़ा. पुलिस की मौजूदगी में सभी कार्रवाई की गई है.
लोगों को हादसों से बचाने विस्थापन
उन्होंने बताया कि स्वीपर कॉलोनी में लगभग 400 परिवार हैं. जिसमें से 200 को पहले बसाया जा चुका है. लगभग 200 बाक़ी हैं, जिन्हें अब हटाया जा रहा है. पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि पूरे मकान जर्जर हो चुके हैं. कभी भी हादसा हो सकता है. इसके पहले भी ढहने पर एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. इसके मद्देनजर इन्हें दूसरे जगह बसाया जा रहा है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक