![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सत्यपाल सिंह,रायपुर। कोरोना महामारी के चलते राजधानी में 31 मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है. इस दौरान कोई भी भूखा ना सोए और सबके घरों में चूल्हा जले. इसलिए नगर निगम ने बीड़ा उठाते हुए रायपुर के सफाई कर्मचारियों को राशन बांटा है. निगम ने अब तक 50 हजार से ज़्यादा राशन किट वितरण किया है. इस राशन थैले में चावल, दाल, तेल, आलु, प्याज़, भाप मशीन दिया जा रहा है.
सीएम की सोच हो रही साकार
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि कोई भी भूखा न सोए सबके घरों में चूल्हा जले. ये सीएम भूपेश बघेल की सोच है, जो साकार हो रही है. जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाया जा रहा है. चाहे वो शिविर के माध्यम से हो या गरीबों के घर पहुंचकर. ये क़दम सराहनीय है.
रायपुर में है 4 हजार से ज़्यादा सफाईकर्मी
महापौर एजाज़ ढेबर ने कहा कि ये अभियान निरंतर जारी रहेगा. आज सफाईकर्मियों को प्राथमिकता दी गई है. रायपुर में 4 हजार से ज़्यादा सफाईकर्मी हैं. सभी को राशन बांटा जाएगा. इस किट में चावल, दाल, तेल, आलू, प्याज़ और भाप मशीन दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-
- सराफा व्यापारी और चेंबर उपाध्यक्ष के ठिकानों पर आईटी की छापेमारी, नांदगांव के सराफा व्यापारी से जुड़े तार…
- छग VIDEO: प्रधान आरक्षक ने रोते हुए बयां किया दर्द, SDOP मैडम से कहा- ‘पैसे लेकर आरोपियों को न छोड़ें, उनसे ज्यादा पैसा मैं आपको दूंगा’
- राज्य में अब तंबाकू उत्पाद होंगे और महंगे, सरकार लगाने जा रही ये ट्रैफिक चार्ज, सीएम ने कहा…
सफाईकर्मियों का योगदान अमूल्य
कोरोना महामारी के बीच जब हम अपने घरों में सो रहे होते हैं, तब कर्मचारी पूरे शहर की गंदगी साफ़ कर रहे होते हैं. इन लोगों का योगदान हमारे लिए अमूल्य है. सफ़ाई के दौरान कई लोग संक्रमित भी हुए, लेकिन हौसला नहीं टूटा. वो लोग लगातार अपना काम करते रहे.
50 हजार से ज्यादा बांटे गए राशन पैकेट
उन्होंने बताया कि नगर निगम ने अब तक 50 हजार से ज्यादा राशन पैकेट गरीब और ज़रूरतमंदों तक पहुंचाया है. ये अभियान अभी लगातार जारी रहेगा. जिससे मध्यमवर्गीय परिवार को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक