रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति प्रमोद दुबे ने सामान्य सभा की प्रथम बैठक को लेकर आज सभी से राय सुमारी की. सत्ता पक्ष कांग्रेस, विपक्ष बीजेपी और निर्दलीय पार्षदों से निगम की सामान्य सभा की बैठक के संचालन के लिए सहयोग मांगा है. आने वाले 6 नवंबर को सुबह 11 बजे निगम मुख्यालय भवन के चतुर्थ तल पर स्थित निगम सामान्य सभा सभागार में पहली सामान्य सभा की बैठक होगी.

सभापति प्रमोद दुबे ने महापौर एजाज ढेबर, सभी एमआईसी सदस्यों, जोन अध्यक्षों, एल्डरमेनों, सत्ता पक्ष कांग्रेस के पार्षदों, विपक्ष भाजपा के पार्षदों, निर्दलीय पार्षदों की बैठक लेकर उनसे कहा कि निगम सामान्य सभा की गतिविधि और कार्रवाई का संदेश न सिर्फ राजधानी रायपुर बल्कि पूरे छत्तीसगढ प्रदेश में पहुंचता है. इसलिए नगर निगम के सभी पार्षदों का दायित्व है कि वे सभा संचालन में सहयोग करें.

महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि हम पूर 70 वार्डों में विकास करेंगे, चाहे वहां पार्षद कोई भी हो, हम विपक्ष के सवालों के जवाब देने के लिए तैयार है, जो सवाल पूछा जाएगा उसका जवाब दिया जाएगा. कोरोना वायरस से सुरक्षा और बचाव के लिए सामान्य सभा हाल में सभी जनप्रतिनिधि पार्षदों से उपस्थित जनों के लिए मास्क, हैण्ड सेनेटाईजर, फेस शील्ड की व्यवस्था करवाने संबंधित अधिकारियों को प्रशासनिक तौर पर निर्देशित किया गया है.