नेहा केशरवानी, रायपुर. रायपुर नगर निगम MIC की आज बैठक होनी है. गांधी सदन के MIC कक्ष में दोपहर एक बजे ये बैठक होगी. जिसमें आय के स्त्रोत बढ़ाने के लिए 200 करोड़ रुपये के बॉन्ड जारी करने को लेकर चर्चा होगी.

बैठक में ईदगाहभाठा हिंद स्पोर्टिंग मैदान में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स निर्माण के लिए 25 करोड़, मालवीय रोड के पुराने निगम कार्यालय में व्यवसायिक परिसर निर्माण के लिए 60 करोड़, निमोरा में कार एसटीपी निर्माण कार्य के लिए 40 करोड़, भैंसस्थान में व्यवसायिक परिसर निर्माण के लिए 55 करोड़ रुपये को लेकर बॉन्ड जारी किया जा सकता है.

इस बैठक में निगम आयुक्त, अपर आयुक्त, उपायुक्त, वित्त के अलावा कार्यपालन अभियंता योजना शाखा को सदस्य नामांकित किया गया है.