सत्यपाल राजपूत, रायपुर.  नगर पालिका निगम ने शुक्रवार को राजस्व नहीं पटाने वाले 6 दुकानों को सील किया है. पूरा मामला वीर शिवाजी वार्ड के खमतराई रेलवे ओव्हर ब्रिज के नीचे का है. यह दुकान निगम निर्मित मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत आबंटित हुआ था.

गौरतलब है कि राजस्व विभाग बकायादारों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है. निगम द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जोन-1 के राजस्व विभाग ने भी बकाया नहीं पटाने वाले 6 आबंटिति दुकान को सील कर दिया. यह कार्रवाई जोन कमिश्नर दिनेश कोसरिया के नेतृत्व एवं जोन सहायक राजस्व अधिकारी अश्वनी शर्मा सहित राजस्व अमले के कर्मचारियों की उपस्थिति में की गई.

जोन कमिश्नर ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के 4 बकायादार आबंटितियों से अभियान के दौरान स्थल पर कुल 30 हजार रुपए का बकाया वसूल किया गया. बकाया राशि अदा करने वाले आबंटित दुकानदार सील बंद की कार्रवाई से सुरक्षित रहे.

जिन 6 बकायेदार आबंटितियों की अभियान में दुकानें ताला लगाकर सील बंद की गई. उन पर लगभग कुल ढाई लाख रुपए बकाया है. कमिश्नर ने बताया कि निगम जोन 1 राजस्व विभाग का बकाया वसूली अभियान निरंतर तेजी से जारी रहेगा.