सत्यपाल सिंह,रायपुर। नगर निगम रायपुर ने जोन 6 भाटागांव में राजस्व नहीं भरने वाले 11 दुकानदारों पर सीलबंद की कार्रवाई की है. दो दुकानों से 45 हजार 368 रुपए बकाया राजस्व वसूला है. लोगों ने सवाल उठाया है कि बड़े-बड़े बकायादारों से कर वसूलने में पसीना छुट रहा है.

निगम आयुक्त सौरभ कुमार के निर्देश पर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक 61 में मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना की दुकानों के परिसर में सघन बकाया वसूली अभियान चलाते हुए बकायादार 11 दुकानदारों की दुकानों को करों की अदायगी नगर निगम राजस्व विभाग को नहीं किये जाने पर कार्रवाई की गई है.

निगम जोन 6 के जोन कमिश्नर हेमंत शर्मा की अगुवाई और जोन सहायक राजस्व अधिकारी मानकूराम धीवर की उपस्थिति में सम्बंधित 11 दुकानों को स्थल पर तत्काल ताला लगाकर सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही की है. इस दौरान जोन 6 के राजस्व विभाग की टीम ने जोन कमिश्नर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना परिसर में 2 दुकानदारों से कुल 45368 रुपया बकाया राजस्व के रूप में वसूल किया है.