सत्यपाल राजपूत, रायपुर। राजधानी में शनिवार शाम को एक बड़ा हादसा हो गया. नगर निगम की जर्जर पानी टंकी तोड़ते समय स्लैब मजदूरों पर गिर गई. मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई. इसके साथ ही दो मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह घटना भाठागांव पानी टंकी की है.

हादसे की सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई. बचाव कार्य किया जा रहा है. मजदूर अभी भी मलबे में दबा हुआ है. जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, नगर निगम के जर्जर पानी टंकी तोड़ने कई मजदूर लेकर चढ़े थे. हथौड़े से टंकी को तोड़ रहे थे. तभी अचानक स्लैब मजदूर के ऊपर भरभरा कर गिर गई. मलबे में दबने से एक मजदूर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

मृतक मजदूर का नाम संतोष साहू है. वे भाठागांव के ही रहने वाले थे. दो घंटे से बचाव कार्य जारी है. मौके पर पहुंचे महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि मामले में साफ लापरवाही दिख रही है. ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मृतक के परिजनों को मुआवजा दी जाएगी.

देखिये वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=-4oZfcg-glg[/embedyt]