रायपुर। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT)  ने नगर निगम रायपुर को एक बड़ा झटका दिया है। NGT ने किसी सभी तरह के निर्माण पर रोक लगा दी है। इस मामले में अगली सुनवाई 8 अगस्त को होगी। नगर निगम तालाब को पाटकर सड़क का निर्माण करा रही थी। तालाब को इस तरह पाटने का कई संगठन विरोध कर रहे थे।

महाराजबंद तालाब रायपुर के सबसे प्राचीन और ऐतिहासिक तालाबों में से एक है। तालाबों के इस शहर में धीरे-धीरे खत्म होते जा रहे तालाब को बचाने कुछ लोग एनजीटी के शरण में गए थे जहां एनजीटी ने नगर निगम को तुरंत प्रभाव से निर्माण रोकने कहा है। आधा किलोमीटर की यह सड़क महाराजबंध तालाब के एक छोर से शुरू होकर किनारे से होती हुई बूढ़ातालाब-कैलाशपुरी तिराहे तक जाएगी।

नगर निगम ने दावा किया था कि लाखेनगर और पुरानी बस्ती से आने वाला ट्रैफिक प्रेशर इस रोड पर शिफ्ट होगा। हालांकि लोग निगम के इस दावे से इंकार कर रहे हैं उनका मानना है कि इस सड़क के बनाए जाने से वहां आस-पास रहने वाले लोगों को कोई खास फायदा नहीं होगा।