
नितीन नामदेव, रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के भाजपा पार्षद दल ने कांग्रेस के खिलाफ एक बार फिर हल्ला बोल दिया है, भाजपा पार्षदों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए मकान को ‘मोर मकान, मोर आस’ योजना के तहत आबंटित करने का आरोप लगाया.
रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने प्रेसवार्ता कर महापौर समेत कांग्रेस सरकार को घेरा है. उन्होंने निगम प्रशासन पर आवास आबंटन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए मकान को ‘मोर मकान, मोर आस’ योजना के तहत आबंटित करने की कोशिश की जा रही है.
प्रधानमंत्री आवास योजना में 4 लाख 75 हजार का आवास बनना होता है, जिसमें डेढ़ लाख केंद्र अंश दान देती है, और ढाई लाख राज्य सरकार अंश दान देती हैं. बाकी 75 हजार हितग्राहियों से लिया जाता है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कई मकान बन चुके हैं, और कई अधूरे पड़े हैं. ऐसी स्थिति में रायपुर नगर निगम द्वारा योजना के नाम को बदल कर ‘मोर मकान – मोर आस’ के नाम से अपनी सरकार की योजना संचालित कर रहे हैं, और योजना के तहत बिना एक मकान बनाए हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के बने मकानों को दे रहे हैं.
मीनल चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के 10 हजार हितग्राहियों को बदल कर नगर निगम रायपुर के कांग्रेस महापौर और आयुक्त अन्य लोगों से पैसे लेकर मकान देने का काम कर रहे हैं. आज इसकी शिकायत शाम को राजभवन जाकर राज्यपाल से की जाएगी. इसके साथ ही इस मामले को लेकर दुर्ग में प्रदेश स्तर पर 20 जनवरी बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
ताजातरीन खबरें –
- CG Accident: तेज रफ़्तार बाइक और स्कूटी की जबरदस्त भिड़ंत, 2 युवकों की मौके पर मौत, दो की हालत गंभीर
- विदेशों में भी छाया Shree Ganesha Gulal: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने Volcano Cylinder से उड़ाए रंग, देखें VIDEO
- होली के रंग में रंगे मंत्री ओपी चौधरी, पत्नी अदिति के साथ जमकर थिरके, देखें वायरल VIDEO
- सचिन तेंदुलकर ने Shree Ganesha Disney Herbal Gulal से खेली होली, रंगों में सराबोर दिखे दिग्गज खिलाड़ी, देखें VIDEO
- शाहजहांपुर में होली जुलूस में उपद्रव: युवकों ने फेंके पत्थर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
इसे भी पढ़ें –
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक