सुप्रिया पांडेय, रायपुर। रायपुर नगरीय निकाय चुनाव में वार्ड 6 में पार्षद के जीत का फैसला महज एक वोट से हुआ था. परिणाम से असंतुष्ट हारीं प्रत्याशी गीता सोनी के पति खगपति सोनी ने आरोप लगाया कि चुनाव में 551 मत पड़े थे, लेकिन पीठासीन अधिकारी ने 552 मतों का हवाला देते हुए एक वोट को कांग्रेस पार्षद को विजयी घोषित कर दिया. खगपति ने निर्वाचन निरस्त करने की मांग की है.

भाजपा पार्षद प्रत्याशी गीता सोनी के पति खगपति सोनी ने प्रेस वार्ता में आरोप लगाया कि उनकी आपत्ति के बाद भी पुनर्गणना नहीं हुई. उन्होंने बताया कि मतदाता ने कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने के बाद फोटो खींचकर सोशल मीडिया में वायरल किया. इससे वोट की गोपनीयता भंग हुई. इस लिहाज से निर्चावन को भंग करना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि पीठासीन अधिकारी के साठ गांठ से यह संभव हुआ है. हमने इसे कोई समर्थन नहीं दिया था, लेकिन फिर भी हमारी बात नहीं मानी गई.

निर्वाचन आयोग में शिकायत की प्रति

पार्षद प्रत्याशी पति खगपति सोनी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रत्याशी अंजनी राधेश्याम विभार ने वार्ड में दुरुपयोग किया है. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले एक ऑडियो भी वायरल हुआ था. हार-जीत का खेल एक ही वोट से हुआ है. 27 दिसंबर को सभी ने निर्वाचन आयोग में शिकायत भी की थी. इस मामले में निर्वाचन आयोग ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. लेकिन अब इस मामले को लेकर हाईकोर्ट तक जाएंगे.