सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। रायपुर नगर निगम की एमआईसी की बैठक में राजस्व विभाग अध्यक्ष अंजनी राधेश्याम विभार की अध्यक्षता में एमआईसी सदस्यों की समिति बनाने का निर्णय लिया. समिति भिलाई, दुर्ग, बिलासपुर नगर निगम भेजकर राजस्व वसूली कार्य कर रही एजेंसी का कार्य प्रत्यक्ष देखकर रिपोर्ट देगी.
महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में नगर निगम एमआईसी की बैठक हुई. इसमें रायपुर नगर निगम के सेवानिवृत्त/मृत कर्मचारियों के पेंशन संबंधी समस्त भुगतान अन्य नगरीय निकाय की भांति संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के माध्यम से किये जाने का प्रकरण एमआईसी ने विचारोपरांत निरस्त किया. वहीं ओसीएम चौक का नामकरण सौंदर्यीकरण उपरांत शहीद विद्याचरण शुक्ल के नाम पर करने एवं देवेन्द्र नगर के सौंदर्यीकृत चौक में अनिल गुरूबक्षाणी गुरूजी की आदमकद प्रतिमा लगाने प्रस्ताव एमआईसी ने अनुशंसित किया.
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्यक्रम के तहत सफाई व्यवस्था के लिए 100 सफाई कामगारों की पृथक से स्वीकृति करने का प्रस्ताव राज्य शासन को स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव अनुरूप भेजने का निर्णय एमआईसी ने सर्वसम्मति से बैठक में लिया.
महापौर ढेबर ने मोटर वर्कशॉप को नगर निगम के स्तर पर निगम हित में अपग्रेड करने शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने का बैठक में सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि मोटर वर्कषाॅप को अपग्रेड कर वहां निगम द्वारा लघु स्तर पर सर्विसिंग सेन्टर शीघ्र प्रारंभ किया जाना चाहिए, जिससे नगर निगम द्वारा बाहर बाजार में सर्विसिंग कराए जाने से होने वाले खर्च को बचाया जा सकेगा.
इसके साथ डीजल चोरी होने एवं वाहनों के पार्टस गायब होने से संबंधित विषयों पर निगम हित में कारगर अंकुश लगाने पूरे मोटर वर्कशॉप परिसर को आधुनिक सीसीटीवी कैमरों से सुसज्जित करने का सुझाव महापौर ने दिया. इस संबंध में उन्होंने आवश्यक प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए प्रस्तुत करने के निर्देश मोटर वर्कषाॅप के प्रभारी अभियंता को दिए.
बैठक में आयुक्त सौरभ कुमार, एमआईसी सदस्य श्रीकुमार मेनन, ज्ञानेष शर्मा, सतनाम सिंह पनाग, नागभूषण राव, सुन्दर जोगी, अजीत कुकरेजा, समीर अख्तर, सहदेव व्यवहार, रितेष त्रिपाठी, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेष चन्नावार, आकाष तिवारी, अंजनी राधेष्याम विभार, द्रौपती हेमंत पटेल, अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य, निगम सचिव नेतराम चंद्राकर, उपायुक्त राजस्व अरविंद शर्मा, उपायुक्त बाजार कृष्णा खटीक, उपायुक्त सामान्य प्रशासन पीआर ध्रुव, उपायुक्त वित्त एसपी साहू, अधीक्षण अभियंता बीआर अग्रवाल, सभी जोन कमिश्नर, जोन कार्यपालन अभियंता, सभी विभागो के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे.