हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के मंदिर हसौद थाना इलाके में 18 जनवरी को हुए महिला स्मिता बाकचे की अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. हत्या का आरोपी कोई और नहीं, बल्कि उसका ही पति निकला. पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने से दोनों के बीच अक्सर विवाद और लड़ाई झगड़ा होते रहता था. इसलिए पति ने अपनी पत्नी के सिर और चेहरे पर पत्थर से ताबड़तोड़ वार मौत के घाट उतार दिया. आज पुलिस ने आरोपी पति राजेंद्र बोबचे (31 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक सोमवार को सेरीखेड़ी में एक अज्ञात महिला की लाश बरामद हुई थी. जिसकी पहचान स्मिता बोकचे (30 वर्ष) कृष्णा नगर गुढ़ियारी निवासी के रूप में हुई थी. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सायबर सेल और मंदिर हसौद पुलिस ने एक संयुक्त टीम बनाकर मामले की जांच कर रही थी. उसी दिन उसके पति राजेंद्र ने पत्नी की गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई कि स्मिता बाकचे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. उसके साथ बाइक पर घूमने निकले थे. इसी दौरान वो बिना बताए कहीं चली गई. उसे आस-पास ढूंढ़ा गया, लेकिन कहीं नहीं मिली.
इसके बाद पुलिस ने पति से पूछताछ की, तो वो अपना बयान बार-बार बदल रहा था. जिस पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों में मिले फूटेजों के आधार पर मामले की जांच की, तो ज्यादा देर तक झूठ छुपा नहीं सका. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नि स्मिता बाकचे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. जिससे आए दिन दोनों के बीच विवाद और झगड़ा होता था. इसलिए घूमने के दौरान उसने पत्थर से सिर और चेहरे पर वार कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल पत्थर और खून लगा कपड़ा बरामद किया है.