Raipur Nagar Nigam: प्रतीक चौहान. शैक्षणिक टूर के नाम पर पार्षद के जगह पार्षद पति के जाने का खुलासा लल्लूराम डॉट कॉम ने अपनी रिपोर्ट में पिछले दिनों किया था. अब इस मामले में एक और चौंकाने वाला खुलासा और कुछ दस्तावेज लल्लूराम डॉट कॉम के हाथ लगे है. नगर निगम के एक सूत्र ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया है कि पार्षद पतियों के टूर पर जाने का ये कोई नया मामला नहीं है. इससे पहले भी पार्षद पति मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए गए हुए थे. उक्त सूत्र ने लल्लूराम डॉट कॉम को 2017 के गुजरात टूर के फोटोग्राफ भी उपलब्ध कराएं है. उनका दावा है कि वर्तमान में भी जोन अध्यक्ष जहां भी महिला है वहां उनके पति उनका काम संभालते है और अपनी पत्नी के हस्ताक्षर भी वे स्वयः करते है.
देखें Video कैसे उड़ा पार्षद पति के चेहरे का रंग
उक्त सूत्र ने लल्लूराम डॉट कॉम को 20 अगस्त 2010 का अवर सचिव एम आर ठाकुर से हस्ताक्षर हुआ एक आदेश का कॉपी भी उपलब्ध कराया है जो समस्य आयुक्त नगर पालिक निगम को जारी किया गया था, जिसमें स्पष्ट लिखा हुआ है कि नगरीय निकायों के कामकाज बैठक आदि में महिला पदाधिकारी के कोई भी संबंधी या रिश्तेदार बाग नहीं लेंगे न ही हस्तेक्ष करेंगे.
सूत्र ने दावा किया है कि मिशन अमृत के अंतर्गत क्षमता विकास कार्यक्रम हेतू ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्मेंट द्वारा 11 से 13 अप्रैल 2017 के बीच एआईआईएलएसजी अहमदाबाद परिसर में मीटिंग हुई थी.
जिसमें तत्कालीन प्रभारी सदस्य (पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग) श्रीमती निशा देवेंद्र यादव के स्थान पर उनके पति देवेंद्र यादव गए थे. इसके अलावा तत्कालीन पार्षद श्रीमती लक्ष्मी देवांगन के जगह उनके पति हिरेंद्र देवांगन गए थे. बता दें कि तब नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे थे.
पार्षद पतियों से जुड़े कोई भी कारनामे आपके पास मौजूद है तो आप इसे लल्लूराम डॉट कॉम के साथ 93291-11133 पर शेयर कर सकते है.