रायपुर- सड्डू के बीएसयूपी वृंदावन कालोनी में नगर निगम से आने वाले टैंकरों की पानी को गंदा होने की अफवाह फैलाकर एक व्यक्ति फार्म हाउस के बोर से पानी बेचता पाया गया. शिकायत मिलने पर निगम के अफसरों ने उसे जमकर फटकार लगाई. साथ ही उसके खिलाफ थाने में भी शिकायत की गई है.

आरोपी का नाम मनमंत पाण्डेय पिता महादेव पाण्डेय है. वह वृंदावन बीएसयूपी के बगल में स्थित मोनमोती पाण्डेय के फार्म हाउस का चौकीदार है. निगम के जोन 2 के जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय ने बताया कि निगम द्वारा बीएसयूपी कालोनी में 12 टैंकर हर दिन भेजे जा रहे हैं. इतना पानी वहां के लिये पर्याप्त है.

आरोपी लोगों को गुमराह कर रहा था कि टैंकरों का पानी गंदा है. इससे बीमारियां हो सकती है. इससे घबराकर 8-10 लोग फार्म हाउस से पानी खरीदकर ला रहे थे. वह एक बाल्टी पानी का 5 रू. वसूल रहा था. आज इसकी शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई. साथ ही कालोनी के नागरिको को भी समझाइश दी गई कि निगम के टैंकरों का पानी स्वच्छ है. साथ ही यह भी समझाइश दी गई कि आरोपी द्वारा अपने फायदे के लिये लोगों को गुमराह किया जा रहा है.