रायपुर. रायपुर स्मार्ट सिटी बनने की तैयारी में है और इसके लिए कई स्मार्ट आइडियाज मंगा रही है. इन्हीं में से एक आइडिया वो है, जिसपर रायपुर नगर निगम के अलावा किसी का भी ध्यान नहीं गया. ये आइडिया है पब्लिक प्लेसेस जैसे होटल्स, रेस्टॉरेंट्स ,या किसी कमर्शियल काम्प्लेक्स के टॉयलेट्स इस्तेमाल करने के अधिकार का.
पहली नज़र में ये बात मज़ाक लग सकती है. पर है नहीं. बहुत ही कम लोगों को पता है कि होटल, रेस्टॉरेंट्स के टॉयलेट इस्तेमाल करना उनका कानूनी अधिकार है. भले ही वो उस होटल में ना ठहरें हो, या रेस्टॉरेंट में कुछ आर्डर ना किया हो.
लेकिन ज्यादातर लोगों को ये बात पता नहीं है और जिन्हें पता है, वो संकोच में इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाते हैं. लेकिन रायपुर नगर निगम अब एक ऐसा अभियान शुरू करने जा रहे हैं जिससे लोग बेझिझक इस सुविधा का लाभ ले पाएंगे. इस अभियान का नाम है टॉयलेट माय राइट. अब होटल रेस्टॉरेंट्स जैसे संस्थानों को टॉयलेट माय राइट का स्टीकर लगाना होगा. जिससे लोगों में भी जागरूकता आये. इस अभियान की शुरुवात भी हो चुकी है. राजधानी के संस्थानों ने इन स्टिकर्स को लगाना शुरू भी कर दिया है.
निश्चित तौर पर ये एक सकारात्मक पहल है. जिससे लोगों खास तौर से महिलाओं को पब्लिक प्लेसेस में होने वाली परेशानी से छुटकारा भी मिलेगा.