Raipur Nagar Nigam News: प्रतीक चौहान. इन दिनों रायपुर नगर निगम का मैसूर और बेंगलुरू शैक्षणिक टूर सुर्खियों में है. दावा तो इस शैक्षणिक टूर के माध्यम से मैसूर नगर निगम और बेंगलुरू नगर निगम की सफाई व्यवस्था और टैक्स वसूली को जानने के लिए किया गया. इस टूर से रायपुर नगर निगम को कितना फायदा होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएंगा, लेकिन टूर पर उठ रहे सवालों के बीच लल्लूराम अपनी पड़ताल में एक और पोल खोल रहा है. (Educational Tour Of Raipur Municipal Corporation)
हुआ दरअसल कुछ यूं है कि कहने को तो नगर निगम रायपुर इस टूर पर पार्षदों और निगम अधिकारियों को लेकर गया था. लेकिन लल्लूराम डॉट कॉम को सूत्रों से पता चला कि इस टूर में पार्षद न जाकर पार्षद पति या यू कहे कि अपने आप को पार्षद प्रतिनिधि बताने वाले पति गए हुए थे.
इसकी सच्चाई जानने के लिए टूर खत्म होने के बाद रायपुर पहुंचे उक्त पार्षद पति से मिलने और टूर की हकीकत जानने लल्लूराम की टीम वार्ड 54 कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड की पार्षद श्रीमती उमा चन्द्रहास निमर्लकर के पास पहुंची. उनके ऑफिस पहुंचने पर पता चला कि उनके पति चन्द्रहास निर्मलकर ही उनके बदले पूरा काम देखते है. जोन ऑफिस में जाकर बैठना हो या लोगों से मिलना. सब काम वहीं करते है. (Educational Tour Of Raipur Municipal Corporation)
टीम ने उनके पति से संपर्क किया, तब भी वो एक स्कूल के कार्यक्रम में थे. लल्लूराम की टीम ने उनके दौरे को लेकर उनसे जानकारी ली. हालांकि जब ये सवाल पूछा कि ये शैक्षणिक टूर तो पार्षदों के लिए था, फिर आप (पार्षद पति) टूर पर क्यों गए थे… तो सवाल सुनकर उनके चेहरे का रंग उड़ गया. इसके बाद उन्होंने क्या कुछ कहा वो आप इस Video में देख सकते है… अगर आपके पास भी अपने वार्ड के पार्षद से जुड़ी ऐसी कोई जानकारी है, जिसे आप लल्लूराम डॉट कॉम के साथ शेयर करना चाहते है तो हमसे 93291-11133 पर संपर्क कर सकते हैं.